enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मोहनिया में मौत की रफ्तार! मिनी हाईवे की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत

मोहनिया में मौत की रफ्तार! मिनी हाईवे की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): सीधी-रीवा नेशनल हाईवे पर मंगलवार सुबह उस वक्त दिल दहलाने वाला हादसा हो गया, जब एक तेज़ रफ्तार मिनी हाईवे वाहन (क्रमांक MP 66 JD 7997) ने बाइक सवार को इतनी भीषण टक्कर मारी कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान 45 वर्षीय सुरेंद्र पटेल, पिता श्यामलाल पटेल, निवासी ग्राम पंचायत पडखुरी के रूप में हुई है। वे रोज़ की तरह रेलवे ड्यूटी के लिए रीवा जा रहे थे कि मोहनिया के पास काल ने उन्हें चपेट में ले लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मिनी हाईवे तेज रफ्तार में थी और बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि सुरेंद्र पटेल ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही मोहनिया चौकी प्रभारी चक्रधर प्रजापति, प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र पटेल और आरक्षक संजीव सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे। शव को चुरहट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।

Share:

Leave a Comment