सीधी (ईन्यूज़ एमपी): चुरहट विधानसभा क्षेत्र के खड्डी खुर्द गांव की कीचड़ में सनी सड़क पर अब राहत की बहार आने लगी है। लंबे समय से खराब सड़क को लेकर परेशान ग्रामीणों की मांग पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष व चुरहट विधायक अजय सिंह ‘राहुल’ ने व्यक्तिगत खर्च पर मरम्मत कार्य शुरू करवा दिया है, जो अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मुद्दे ने तब तूल पकड़ा जब गर्भवती महिला लीला शाहरू ने सोशल मीडिया पर भावुक अपील की। उनकी पोस्ट ने जन भावनाओं को झकझोर दिया और सड़क समस्या को लेकर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों तक आवाज पहुंचाई। लीला की पुकार पर विधायक अजय सिंह 'राहुल' ने तुरंत संज्ञान लिया और निजी व्यय पर मेंटेनेंस कार्य शुरू करवा दिया। क्या हो रहा है सुधार कार्य में? कीचड़ और दलदल वाले हिस्सों में समतलीकरण अस्थायी रूप से रास्ता सुगम बनाने के लिए गिट्टी और मुरम का बिछाव ग्रामीणों की आवाजाही को तत्काल राहत इस कार्य में ग्रामीणों और क्षेत्रीय प्रतिनिधियों का सहयोग देखने को मिल रहा है। कांग्रेस के कद्दावर नेता व पूर्व नेता प्रतिपक्ष, विधायक अजय सिंह राहुल द्वारा इस तरह से व्यक्तिगत रुचि लेकर राहत दिलाना क्षेत्र में नजीर बन गया है।