enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देंगे मध्यप्रदेश को बड़ी सौगातें, धार में होगा पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देंगे मध्यप्रदेश को बड़ी सौगातें, धार में होगा पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देंगे मध्यप्रदेश को बड़ी सौगातें, धार में होगा पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास

धार।
जनकल्याण और विकास की नई सौगातें लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मध्यप्रदेश के धार जिले में पहुंचे। यहाँ उन्होंने कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ और लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और राज्यपाल मंगुभाई पटेल की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।

जन-जन के लिए योजनाएँ

प्रधानमंत्री ने आज जिन प्रमुख योजनाओं का शुभारंभ किया, उनमें शामिल हैं—

* पीएम मित्र पार्क, धार का शिलान्यास – देश का सबसे बड़ा और पहला ग्रीनफील्ड टेक्सटाइल पार्क होगा, जो 2158 एकड़ क्षेत्र में बनेगा।
* स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ, जिसके तहत महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जांच और योजनाओं की पहुँच आसान होगी।
* सुमन सखी चैटबॉट का लोकार्पण, जो महिलाओं को स्वास्थ्य और पोषण संबंधी जानकारी 24×7 उपलब्ध कराएगा।

सामाजिक कल्याण से जुड़े कदम

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने कई महत्वपूर्ण योजनाओं को भी हरी झंडी दी—

* 8वें राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ।
* प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के 10 लाख हितग्राहियों को किस्त का अंतरण।
* ‘एक बगिया माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत पौध वितरण।
* एक करोड़वें सिकल सेल स्क्रीनिंग काउंसलिंग कार्ड का वितरण।
* आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत आदि सेवा पर्व का शुभारंभ।

पीएम मित्र पार्क: आत्मनिर्भर भारत की ओर कदम

* पार्क क्षेत्र: 2158 एकड़
* लागत: ₹2063 करोड़
* प्रस्तावित निवेश: ₹20,000 करोड़
* महिलाओं की भागीदारी: लगभग 60%
* रोजगार सृजन: लगभग 3 लाख नए रोजगार
* लाभान्वित: 3.5 लाख से अधिक कपास किसान

यह पार्क टेक्सटाइल सेक्टर में बड़े निवेश और उत्पादन को प्रोत्साहित करेगा। यहाँ फाइबर से लेकर फैब्रिक और फैशन तक, सम्पूर्ण उत्पादन श्रृंखला को विकसित किया जाएगा।

जनकल्याण का संकल्प

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "लक्ष्य हमारा जनकल्याण, जन-जन का उत्थान"। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इन योजनाओं से प्रदेश के विकास को नई गति मिलेगी और लाखों लोगों को प्रत्यक्ष लाभ होगा।


Share:

Leave a Comment