अमरकंटक(ईन्यूज़ एमपी): द कलाकृति फाउंडेशन द्वारा इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय, अमरकंटक में स्थित मॉडल ट्राइबल विद्यालय में हिंदी पखवाड़े के अवसर पर दिनांक 17/09/2025 को हिंदी की महत्वता विषय पर भाषण व कविता प्रतियोगिता संपन्न कराया गया। जिसका उद्देश्य विभिन्न कलाओं, कलाप्रेमियों को एक मंच प्रदान करना रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राज नारायण ओझा उपस्थित रहे, साथ ही निर्णायक मंडल जिसमें हिंदी विभाग के पी.एच. डी. स्कॉलर श्री शुभम सेन व संगीत विभाग के पंचम सेमेस्टर की अमृता मणि उपस्थित रहीं। साथ ही फाउंडेशन के स्वयंसेवक पुष्पांजलि मिश्रा, नम्रता साहू, रोहित कुमार सिंह, मोहम्मद आदिल, विपुल उपस्थित रहे।