सेकुलर तासीर कभी नहीं बदलेगी: अजय सिंह'राहुल' -------------------------------------------------------------- भोपाल-भारत में कम्युनिस्ट आंदोलन के शताब्दी वर्ष पर लेखक सोमेश्वर सिंह की प्रकाशित पुस्तक "राष्ट्रभक्त कम्युनिस्ट श्रीपाद अमृत डांगे" का लोकार्पण भोपाल के बघेलखंड भवन में संपन्न हुआ। आयोजित पुस्तक लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि वयोवृद्ध पत्रकार श्री लज्जाशंकर हरदेनिया रहे। अध्यक्षता विधायक एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह राहुल भैया ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मध्य प्रदेश के प्रांतीय सचिव कामरेडशैलेंद्र शैली, भोज विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ कमलाकर सिंह, डॉ महेंद्र सिंह चौहान, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र भदौरिया तथा स्वर्गीय अर्जुन सिंह के आजीवन सचिव रहे यूनुस जी की गौरवमयी उपस्थिति रही। अध्यक्षीय उद्बोधन में राहुल भैया ने संबोधित करते हुए कहा कि सीधी निवासी और हमारे आत्मीय श्री सोमेश्वर सिंह की इससे पहले चार पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। यह पुस्तक कामरेड श्रीपाद अमृत डांगे के व्यक्तित्व और उनके कृतित्व तथा सौ साल के कम्युनिस्ट आंदोलन से हमें अवगत कराती है। पुस्तक के प्रकाशन पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सोमेश्वर सिंह भविष्य में भी इसी तरह पुस्तक लिखते रहे और विमोचन होता रहे। राहुल भैया ने समाजवाद पर बोलते हुए कहा की- सरकारें आएंगी जाएंगी किंतु समाजवाद की जड़ें इतनी गहरी हैं कि हिंदुस्तान सेकुलर रहा है और सेकुलर रहेगा यहां की तासीर कभी नहीं बदलेगी। मुख्य अतिथीय आसंदी से बोलते हुए श्री हरदेनिया जी ने कामरेड डांगे से संबंधित अनेक दिलचस्प संस्मरण सुनाए। भाकपा के प्रदेश सचिव कामरेड शैलेंद्र शैली ने समाजवाद एक जीवन मूल्य विषय पर बोलते हुए कहा-1917 में सोवियत क्रांति का प्रभाव समूची दुनिया में पड़ा। भारत का स्वतंत्रता आंदोलन कम्युनिस्ट और कांग्रेस के साझा सहयोग से चला। नेहरू जी समाजवाद से प्रभावित थे यही वजह थी कि ब्रिटिश साम्राज्यवाद के खिलाफ साझा मोर्चा बनाकर संघर्ष किया गया। संपूर्ण आज़ादी की मांग की गई। स्वतंत्रता के बाद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के दबाव में कांग्रेस पार्टी ने भी समाजवादी रास्ता चुना, अनेक आर्थिक सामाजिक कार्यक्रम लागू किए गए। आज फिर मौजूद संकट और चुनौती को देखते हुए फासीवादी ताकतों के खिलाफ संयुक्त संघर्ष करने की जरूरत है। भारतीय राजनीति में वामपंथी आंदोलन तथा कामरेड श्रीपाद अमृत डांगे का गौरवशाली इतिहास रहा है। उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। धर्मनिरपेक्ष, समाजवाद और लोकतांत्रिक मूल्य आधारित आजीवन पत्रकारिता लेखन के लिए समर्पित वयोवृद्ध पत्रकार श्री लज्जा शंकर हरदेनिया जी का साल और श्रीफल से अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुनील शुक्ला ने किया। इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग के सेवानिवृत्ति द्वय संयुक्त संचालक श्री प्रकाश दीक्षित, रज्जू राय, अरविंद त्रिपाठी, अनिल सिन्हा ,महेश पटेल प्रकाश परिहार सहित अनेक लेखक, पत्रकार, बुद्धिजीवी, गण मान्य नागरिक कथा भोपाल में निवासरत बघेलखंड के अनेक समाजसेवी उपस्थित रहे। पुस्तक लेखक सोमेश्वर सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।