enewsmp.com
Home करियर मध्यप्रदेश पुलिस में 7,500 कॉन्स्टेबलों की भर्ती, 15 सितंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

मध्यप्रदेश पुलिस में 7,500 कॉन्स्टेबलों की भर्ती, 15 सितंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

मध्यप्रदेश पुलिस में 7,500 कॉन्स्टेबलों की भर्ती, 15 सितंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

भोपाल।
मध्यप्रदेश में पुलिस विभाग को सशक्त बनाने के लिए 7,500 कॉन्स्टेबलों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो रही है। कर्मचारी चयन मंडल ने इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर 2025 से शुरू होगी और 29 सितंबर 2025 तक चलेगी, जबकि आवेदन में संशोधन की सुविधा 4 अक्टूबर 2025 तक उपलब्ध रहेगी।

परीक्षा तिथि और आयोजन स्थल

भर्ती परीक्षा 30 अक्टूबर 2025 से आयोजित की जाएगी। परीक्षा प्रदेश के 11 शहरों — भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रीवा, रतलाम, सागर, सतना, सीधी और उज्जैन — में होगी।

* पहली पाली: सुबह 7:30 बजे से 11:30 बजे तक
* दूसरी पाली: दोपहर 12:30 बजे से 4:30 बजे तक

परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी, जबकि शारीरिक दक्षता परीक्षा पुलिस विभाग द्वारा आयोजित की जाएगी।

चयन प्रक्रिया

भर्ती की प्रक्रिया तीन चरणों में होगी—

1. लिखित परीक्षा (हाई स्कूल स्तर)
2. शारीरिक दक्षता परीक्षा
3. दस्तावेज सत्यापन

सफल उम्मीदवारों को पुलिस आरक्षक (कॉन्स्टेबल) के पद पर नियुक्त किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को 19,500 से 62,000 रुपये प्रतिमाह वेतनमान मिलेगा।

परीक्षा शुल्क

* सामान्य वर्ग: 500 रुपये
* अनुसूचित जाति/जनजाति/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 250 रुपये
* दिव्यांगजन (मध्यप्रदेश निवासी): 200 रुपये
* विभागीय परीक्षा: 100 रुपये

आरक्षण और पदों का बंटवारा

इस भर्ती में ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण नहीं मिलेगा। पदों की गणना इस प्रकार की गई है कि अनारक्षित कोटे में 27 प्रतिशत और 13 प्रतिशत पद काल्पनिक रूप से अलग रखे गए हैं। वहीं, ओबीसी कोटे में 14 प्रतिशत वास्तविक और 13 प्रतिशत काल्पनिक पद जोड़े गए हैं।

पृष्ठभूमि और सरकार की योजना

यह भर्ती प्रक्रिया मार्च 2025 में शुरू होनी थी, लेकिन आवेदन की शर्तों और कुछ याचिकाओं के चलते इसमें देरी हुई। हाईकोर्ट की अनुमति मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय ने सरकार को प्रस्ताव भेजा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंजूरी के बाद भर्ती का रास्ता साफ हुआ।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि अगले तीन साल में 21 हजार से अधिक पुलिस पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें से इस वर्ष 7,500 पदों पर नियुक्ति होगी।

सरकार का मानना है कि इस भर्ती से न केवल युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे बल्कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

Share:

Leave a Comment