enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश इंदौर ट्रक हादसे पर बड़ी कार्रवाई, CM मोहन यादव ने कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को किया निलंबित

इंदौर ट्रक हादसे पर बड़ी कार्रवाई, CM मोहन यादव ने कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को किया निलंबित

इंदौर ट्रक हादसे पर बड़ी कार्रवाई, CM मोहन यादव ने कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को किया निलंबित

इंदौर।
मध्यप्रदेश के इंदौर में हुए भीषण ट्रक हादसे के बाद प्रदेश सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को हादसे के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से हटाने और निलंबित करने का ऐलान किया। इस कार्रवाई में इंदौर के यातायात पुलिस उपायुक्त सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।

हादसे का दर्दनाक मंजर

सोमवार को इंदौर की सड़कों पर तेज रफ्तार ट्रक (नंबर MP09 ZP 4069) अचानक बेकाबू होकर दौड़ पड़ा। इस दौरान ट्रक ने कई लोगों और वाहनों को कुचल दिया। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। ट्रक की टक्कर के बाद एक बाइक फंस गई, जिसमें लगातार रगड़ से ब्लास्ट हो गया और देखते ही देखते ट्रक में आग लग गई। इस घटना में एक व्यक्ति जिंदा जल गया।

सीएम ने लिया संज्ञान

हादसे की जानकारी मिलते ही मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर पहुंचे। उन्होंने अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल जाना और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। सीएम ने अधिकारियों की लापरवाही को गंभीर मानते हुए तत्काल बड़ी कार्रवाई की।

जिन अधिकारियों पर गिरी गाज

सीएम के आदेश के बाद निलंबित किए गए अधिकारियों और कर्मचारियों में शामिल हैं –

* अरविंद तिवारी – यातायात पुलिस उपायुक्त
* सुरेश सिंह – सहायक पुलिस आयुक्त
* प्रेम सिंह – एएसआई
* चंद्रेश मरावी – सूबेदार
* दीपक यादव – निरीक्षक
* ड्यूटी पर तैनात 4 कॉन्स्टेबल

सरकार का सख्त संदेश

सीएम मोहन यादव ने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और जिम्मेदार अधिकारियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।

Share:

Leave a Comment