enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश महिला से अभद्रता पर सीएम ने लिया संज्ञान, गालीबाज SDM को किया निलंबित

महिला से अभद्रता पर सीएम ने लिया संज्ञान, गालीबाज SDM को किया निलंबित

महिला से अभद्रता पर सीएम ने लिया संज्ञान, गालीबाज SDM को किया निलंबित

चंबल कमिश्नर को दी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जिम्मेदारी

मुरैना।
सबलगढ़ के एसडीएम अरविंद माहौर पर गंभीर आरोपों के चलते मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सख्त रुख अपनाते हुए उन्हें तत्काल निलंबित करने के आदेश दिए हैं। मामला एक युवती से फोन पर गाली-गलौज और धमकी देने का है।

जानकारी के मुताबिक, फरियादी परिवार ने मंगलवार को मुरैना कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान एसडीएम माहौर की शिकायत वीडियो साक्ष्य सहित कलेक्टर अंकित अस्थाना को सौंपी थी। इसके बाद कलेक्टर ने तत्काल उन्हें हटाया और प्रकरण सीएम तक पहुंचा।

सीएम ने एक्स (Twitter) पर लिखा –
"सबलगढ़ (मुरैना) के एसडीएम अरविंद माहौर के विरुद्ध महिला से अभद्र व्यवहार एवं नियमविरुद्ध पटवारियों के तबादले करने की गंभीर शिकायतों के संज्ञान में आने के पश्चात् एसडीएम को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कमिश्नर चंबल को अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए हैं।"

फोन पर गाली-गलौज और धमकी का आरोप

शिकायतकर्ता परिवार का कहना है कि एसडीएम ने उनकी बेटी का मोबाइल नंबर पता कर लिया और देर रात फोन पर अभद्र व अश्लील बातें करने लगे। जब बेटी ने फोन उठाना बंद कर दिया तो रिश्तेदारों को धमकाने लगे। यहां तक कि दुकानों पर पहुंचकर कहा – “तेरी बेटी और तेरी भाभी को झूठे केस में फँसा दूँगा, मुझसे बड़ा कोई अधिकारी नहीं।”

वीडियो में भी दिखी अभद्रता

परिवार द्वारा कलेक्टर को सौंपे गए वीडियो में भी एसडीएम माहौर को गाली-गलौज करते सुना गया है। वीडियो में वे महिला के देवर से अपमानजनक भाषा में सवाल-जवाब करते और कई अनुचित बातें करते हुए दिख रहे हैं।

सीएम की सख्ती से हड़कंप

सीएम की इस कार्रवाई से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है। यह कदम सरकार के “जीरो टॉलरेंस ऑन करप्शन एंड मिसबिहेवियर” की नीति का बड़ा उदाहरण माना जा रहा है।

Share:

Leave a Comment