enewsmp.com
Home सीधी दर्पण नेशनल लोक अदालत के संबंध में प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा न्यायाधीशगण एवं जिला अधिवक्ता संघ के साथ बैठक आयोजित।

नेशनल लोक अदालत के संबंध में प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा न्यायाधीशगण एवं जिला अधिवक्ता संघ के साथ बैठक आयोजित।

सीधी(ईन्यूज एमपी). प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी के अध्यक्ष श्री संजीव कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में वर्ष 2024 में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालतों के क्रम में वर्ष की पहली नेशनल लोक अदालत का आयोजन दिनांक 09 मार्च 2024 को जिला न्यायालय सीधी तथा सिविल न्यायालय चुरहट, रामपुर नैकिन एवं मझौली में किया जायेगा। दिनांक 09 मार्च 2024 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु दिनांक 09.02.2024 दिन शुक्रवार को प्रधान जिला न्यायाधीश संजीव कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में समस्त न्यायाधीशगण तथा अध्यक्ष अधिवक्ता संघ के बीच बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में प्रधान जिला न्यायाधीश पाण्डेय ने समस्त न्यायाधीशगणों को निर्देशित किया कि लंबित राजीनामा योग्य प्रकरण जिनमें पक्षकार के मध्य सहमति बन सकती है उसे लोक अदालत हेतु चिन्हित करें। पाण्डेय ने बीमा कंपनी को निर्देशित करते हुये कहा कि बीमा कंपनी राजीनामा योग्य प्रकरण को लोक अदालत हेतु चिन्हित करें ताकि आगे होने वाली प्रीसिटिंग बैठक में आवेदकों के मध्य चर्चा की जा सके।
उक्त बैठक में प्रशांत कुमार निगम विशेष न्यायाधीश, सुधीर सिंह चैहान प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, शबृजेन्द्र सिंह अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ, कविता दीप खरे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजेश श्रीवास्तव द्वितीय जिला न्यायाधीश, पुष्पक पाठक तृतीय जिला न्यायाधीश, गौतम कुमार गुजरे चतुर्थ जिला न्यायाधीश, सुश्री उर्मिला यादव प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश सीधी के न्यायालय के तृतीय अतिरिक्त जिला न्यायाधीश, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी शोभना मीणा, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमती रेनू श्रीवास्तव, प्रशांत पाण्डेय श्रम न्यायाधीश, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अभिषेक साहू, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अनिरूद्ध कुमार उचाड़िया, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी निशांत बसोया जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री सिद्धार्थ शुक्ला, देवेन्द्र प्रसाद मिश्रा चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल विनोद कुमार श्रीवास्तव डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल, बाबूलाल सिंह डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल, राजेन्द्र सिंह परिहार, उदयकमल मिश्रा, सूर्यकांत पाण्डेय, रामराज सिंह चंदेल, धर्मेंन्द्र शुक्ला, सुजाता मिश्रा, परमसुख शुक्ला, सत्यप्रकाश पाण्डेय असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल सहित जिला मुख्यालय के समस्त अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment