enewsmp.com
Home सीधी दर्पण गरीबी कोढ़ पर खाज का काम करती है मामला हनुमानगढ़ का ...

गरीबी कोढ़ पर खाज का काम करती है मामला हनुमानगढ़ का ...


सीधी ( ईन्यूज एमपी)स्वर्गीय न्यायाधीश ऋषि तिवारी की स्मृति में आज ऋषिकेश फ़ाउंडेशन द्वारा ऋषिकेश आश्रम,बड़ा बांध , हनुमानगढ़ में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर आयोजन की ऋँखला में यह बीसवां नेत्र परीक्षण शिविर था। इस शिविर में हनुमानगढ़ सहित मझौली, चौफाल, नौसा, धनिगवा, बोकरो,बेलदह, मनकीसर, कठार, करनपुर, भोलगढ़, अकौरी, चुरहट,खैरा, पोस्ता, अमिल्हा, टकटैया,चंद्रेह आदि लगभग 25 गांव से आए सवा सौ से अधिक मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। इस शिविर में ऐसे लाचार और पस्त हालत मरीज आते हैं,जिन पर तरस आता है। कई बार तो इनके साथ कोई साथी तक नहीं आता। ऋषिकेश फाउंडेशन द्वारा पिछले डेढ़ वर्षों से अधिक से हर माह ये शिविर आयोजित किया जा रहा है।उसके बावजूद आज भी इसी क्षेत्र में 45 से अधिक मरीज़ मोतियाबिंद से पीड़ित पाए जाते हैं। जिनमें से 35 ऑपरेशन के लिए चित्रकूट जाने को राजी होते हैं। इससे पता चलता है कि आँख जैसे संवेदनशील अंग के प्रति भी जनजागरुकता का कितना अभाव है। इस पर गरीबी कोढ़ पर खाज का काम करती है।
आज के शिविर में सभी आगंतुकों को जलपान करवाया गया ।इसके बाद पिछले माह जिन मरीज़ों का मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया था उनका फालोअप चेकप कर नि:शुल्क चस्में वितरित किए गए। फिर चिकित्सकों द्वारा नए मरीज़ों का नेत्र परीक्षण किया गया।परीक्षण के उपरांत आवश्यकता अनुसार नि:शुल्क आई ड्राप वितरित किए गए ।शिविर में पहुँचे सभी आगंतुकों को फल और बिस्किट भेंट किए गए।चित्रकूट जाने वाले सभी मरीज़ों को बिस्किट और भोजन के पैकेट भी भेंट किए गए।इस शिविर के माध्यम से समाज का सर्वाधिक उपेक्षित और जरूरतमंद तपका लाभ पता है।यही ऋषिकेश फ़ाउंडेशन के सेवादारों के प्रयासों की सार्थकता भी है।
ऋषिकेश फ़ाउंडेशन परिवार सभी मरीज़ों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ्य लाभ की कामना करता है।

Share:

Leave a Comment