enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी कलेक्टर के निर्देशन पर हास्टल व स्कूलों का निरीक्षण करने पंहुचे AC....

सीधी कलेक्टर के निर्देशन पर हास्टल व स्कूलों का निरीक्षण करने पंहुचे AC....

सीधी ( ईन्यूज एमपी) प्रभारी संहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सीधी डॉक्टर डी.के.द्विवेदी द्वारा आश्रम शाला कोचिला एवं आश्रम शाला गांधी ग्राम का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। आश्रम शाला कोचिला में प्रधानाध्यापक मंगलेश्वर सिंह , अधीक्षिका रुचि मिश्रा के अतिरिक्त विद्यालय की शिक्षिका प्रतिभा द्विवेदी उपस्थित मिले। सहायक आयुक्त डाॅ डी. के. द्विवेदी द्वारा कक्षाओं का निरीक्षण कर छात्राओं के बौद्धिक स्तर का पता लगाया गया। छात्राओं के शैक्षणिक / बौद्धिक स्तर में सुधार का निर्देश दिया गया। इसके पश्चात आश्रम शाला का भौतिक वातावरण, शयन कक्ष, भोजनालय, बाथरूम एवं कैंपस का विधिवत निरीक्षण किया गया। छात्राओं से पृथक से बातभी की गई तथा उनको आश्रम मे मीनू के अनुसार भोजन दिए जाने, समय से कक्षाओ का संचालन आदि के संबंध में चर्चा की गई। छात्राओं ने बताया कि उन्हें मीनू के अनुसार भोजन दिया जाता है तथा छात्रावास में किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं है। सहायक आयुक्त द्वारा अधीक्षक को आश्रम शाला में निवास करने, मीनू के अनुसार भोजन देने , आश्रम की व्यवस्था उत्कृष्ट करने, तथा कैम्पस को साफ सुथरा रखने का निर्देश दिया गया। इसके पश्चात आश्रम शाला गांधी का निरीक्षण किया गया, जहां पर आश्रम शाला के प्रधानाध्यापक छठिलाल साकेत , अधीक्षिका कांति वर्मा सहित सभी शिक्षक तथा शत प्रतिशत छात्राएं उपस्थित थीं।सहायक आयुक्त द्वारा गांधी ग्राम में मध्यान्ह भोजन का भी निरीक्षण किया गया। आश्रम शाला गांधी ग्राम कैंपस की बेहतर गार्डेनिंग तथा सुसज्जित वातावरण देख सहायक आयुक्त द्वारा गांधीग्राम अधीक्षिका को इसके लिए धन्यवाद दिया गया । छात्रावासों की निगरानी एवं कुशल प्रबंधन के लिए कलेक्टर महोदय के निर्देश पर सीसीटीवी कैमरा लगवाया जा रहा है। आश्रम शाला कोचिला मे अधीक्षक द्वारा लगवाए गये सी सी टी वी कैमरे का भी निरीक्षण किया गया ।

Share:

Leave a Comment