enewsmp.com
Home सीधी दर्पण राज्य प्रशासनिक अधिकारियों का कलेक्टर साकेत मालवीय ने किया कार्य विभाजन... आदेश जारी

राज्य प्रशासनिक अधिकारियों का कलेक्टर साकेत मालवीय ने किया कार्य विभाजन... आदेश जारी

सीधी(ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी साकेत मालवीय ने आदेश जारी कर कमलेश पाण्डेय डिप्टी कलेक्टर जिला सीधी दिनांक 09.02.2024 से 29.02.2024 तक अर्जित अवकाश में चले जाने एवं 29 फरवरी 2024 को अपनी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने से सेवानिवृत्त होने के फलस्वरूप श्री पाण्डेय डिप्टी कलेक्टर सीधी को उन्हे आवंटित शाखाओं के प्रभार का कार्य विभाजन किया है।

जारी आदेशानुसार राजेश शाही (राप्रसे) अपर कलेक्टर सीधी अपने कार्य के साथ-साथ व्यवहारवाद शाखा, नजारत, प्रवाचक कलेक्टर, राजस्व लेखा, निरीक्षण, राजस्व अभिलेखागार एवं वन राजस्व भूमि सीमा विवाद संबंधी कार्य एवं वन व्यवस्थापन अधिकारी होगें। इसी प्रकार प्रशान्त कुमार त्रिपाठी (राप्रसे) डिप्टी कलेक्टर सीधी अपने कार्य के साथ-साथ स्टेशनरी, राहत/जनसम्पर्क निधि का कार्य देखेंगे। वहीं प्रिया पाठक (राप्रसे) परिवीक्षाधीन डिप्टी कलेक्टर सीधी जनसुनवाई, पेंशन प्रकोष्ठ की प्रभारी अधिकारी होंगी। वे पंजीयक पब्लिक ट्रस्ट गोपद बनास होगे एवं इस हैसियत से तहसील गोपद बनास से संबंधित कार्यो का सम्पादन करेंगे। म.प्र. लोक परिषर बेदखली अधिनियम के अंतर्गत सक्षम अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। मध्य प्रदेश स्थान नियंत्रण विधान 1961 की धारा 28 के अंतर्गत नगर पालिका परिषद क्षेत्र सीधी के लिए भाड़ा नियंत्रक अधिकारी होगे। वे जिला पुरातत्व, पर्यटन संस्कृति परिषद सीधी की प्रभारी अधिकारी होंगी। प्रिया पाठक (परि.) डिप्टी कलेक्टर द्वारा इन नियमों से संबंधित किए जाने वाले प्रत्येक कार्य का अनुमोदन आगामी आदेश तक अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) गोपद बनास करेंगे।

Share:

Leave a Comment