enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मोहन यादव ने किया बड़ा एलान, प्रदेश में टंट्या मामा के नाम पर स्थापित होगा विश्वविद्यालय..

मोहन यादव ने किया बड़ा एलान, प्रदेश में टंट्या मामा के नाम पर स्थापित होगा विश्वविद्यालय..


भोपाल (ई न्यूज़ एमपी) , भारतीय संस्कृति और परंपरा ज्ञान को किसी सीमा में बांधने में विश्वास नहीं करती। ऋग्वेद के अनुसार, ज्ञान जहां से भी आए उसे स्वीकार करना चाहिए। पश्चिम में पेटेंट की व्यवस्था है, जो ज्ञान से हित अर्जन पर आधारित है। जबकि भारत में ऋषि परंपरा को किसी राज्य की सीमा में नहीं रोका गया। विश्वविद्यालयों में भारतीय ज्ञान परंपरा में शोध को प्रोत्साहित किया जाएगा।
यह बात शासकीय सरोजिनी नायडू कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय (नूतन कॉलेज) में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत भारतीय ज्ञान परंपरा विविध संदर्भ विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में पहले दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जननायक क्रांति सूर्य टंट्या मामा के नाम पर विश्वविद्यालय स्थापित किया जा रहा है।वहीं कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा ने संपूर्ण विश्व का मार्गदर्शन किया है। भारत से प्राप्त ज्ञान कर ही अरब, यूरोप, मध्य एशिया, पूर्वी और दक्षिण एशियाई देशों में गणित, ज्योतिष, खगोल, चिकित्सा और अध्यात्म संबंधी ज्ञान का प्रसार हुआ है।

Share:

Leave a Comment