enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सामान्य प्रेक्षक की उपस्थित में रिटर्निंग ऑफिसर ने की नामांकन पत्रों की संवीक्षा, 2 अभ्यर्थियों के नामांकन अवैध..

सामान्य प्रेक्षक की उपस्थित में रिटर्निंग ऑफिसर ने की नामांकन पत्रों की संवीक्षा, 2 अभ्यर्थियों के नामांकन अवैध..

सीधी(ईन्यूज एमपी)- लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 11-सीधी के लिए निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 28 मार्च को नामांकन पत्रों की संवीक्षा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक अभिषेक कृष्णा (आईएएस) की उपस्थिति में रिटर्निंग आफीसर स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा की गई। संवीक्षा के उपरांत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 11-सीधी में 20 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए।
रिटर्निंग आफीसर से प्राप्त जानकारी के अनुसार कमलेश्वर इंद्रजीत कुमार इंडियन नेशनल कांग्रेस, पूजन राम साकेत (बब्बू) बहुजन समाज पार्टी, डाॅ. राजेश मिश्रा भारतीय जनता पार्टी, अजय प्रताप सिंह गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, श्रीमती तारा देवी सिंह राष्ट्रीय जनसंचार दल, नारायण दास शाह मूलनिवासी पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक), रामविशाल कोल राष्ट्रीय समाज पक्ष, रामसहाय साहू आपका गणतंत्र पार्टी, श्यामलाल वैश्य भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, संजय नामदेव कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया के नामांकन वैध पाए गए। इसी प्रकार निर्दलीय अभ्यथिर्यों कैलाश प्रसाद बर्मा, दद्दी यादव, दशरथ प्रसाद बैस, भगवान प्रसाद तिवारी, महेन्द्र भइया, राकेश पटेल एडवोकेट, रामवतार विश्वकर्मा, लक्ष्मण सिंह बैस, सुनील तिवारी एवं ज्ञानी जायसवाल के नामांकन पत्र संवीक्षा के दौरान वैध पाए गए। दो अभ्यर्थियों छाया साकेत तथा रामचंद्र कोल के नामांकन पत्र संवीक्षा के दौरान वैध नहीं पाए गए।
नामांकन भर चुके प्रत्याशी शनिवार 30 मार्च तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। पहले चरण के लिए शुक्रवार 19 अप्रैल को मतदान होगा। मतगणना 4 जून को होगी।

Share:

Leave a Comment