enewsmp.com
Home क्राइम सीधी एक आदतन अपराधी हुआ जिला बदर, 4 आरोपियों पर प्रस्तावित है कार्यवाही.....

सीधी एक आदतन अपराधी हुआ जिला बदर, 4 आरोपियों पर प्रस्तावित है कार्यवाही.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-सीधी पुलिस के मुखिया ने पद पर पदभार ग्रहण करते ही सीधी में शानदार पुलिसिंग का नमूना प्रस्तुत किया है, और लगातार अपराधियों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है चाहे अवैध नशीले पदार्थों की बात करें या गुंडा बदमाशों की अवैध खनिज परिवहन सभी क्षेत्रों में नवागत पुलिस अधीक्षक द्वारा अपनी टीम को सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं जिले में माफियाओं के घरों पर बुलडोजर चलाने में भी कमी नहीं हुई है और आज इसी तारतम्य में एक आदतन अपराधी को पुलिस के प्रस्ताव पर जिला बदर किया गया है जबकि चार अन्य अपराधियों पर जिला बदर हेतु जिला मजिस्ट्रेट के पास प्रस्ताव भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि अपराध एवं अवैध कार्य पर अंकुश लगाने हेतु पॉच आदतन अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाकर 1 को 1 वर्ष के लिये जिले के चतुर्दिक सीमा से बाहर निष्काषित एवं 04 को 50-50 हजार के प्रतिभूति बंधपत्र से दण्डित किया गया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिलीप उर्फ टीटीआई बढ़ौलिया पिता छोटेलाल बढ़ौलिया उम्र 40 वर्ष नि0 रामपुर नैकिन जिला सीधी के विरूद्ध कुल 15 अपराध और 8 इश्तगाशा पंजीबद्ध होने के कारण एवं लगातार आपराधिक कृत्यों में संलिप्त होने से उक्त प्रकरण में जिला मजिस्ट्रेट जिला सीधी द्वारा अनावेदक के विरूद्ध 01 वर्ष के लिये जिला सीधी एवं जिला सीधी के चतुर्दिक सीमा से लगे जिलों से जिला बदर किये जाने का आदेश परित किया गया है।

इसी प्रकार धीरेन्द्र शुक्ला पिता सुरेश शुक्ला उम्र 30 वर्ष सा0 अमिलई चौकी पिपरांव थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी के विरूद्ध कुल 04 अपराध एवं 04 इश्तगाशा पंजीबद्ध है। आरोपी देवराज सिंह उर्फ पप्पू गोड़ पिता रामकिशोर सिंह गोंड़ उम्र 36 वर्ष नि0 ग्राम पोस्ता चौकी खड्डी थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी के विरूद्ध कुल 8 अपराध और 4 इश्तगाशा पंजीबद्ध हैं। आरोपी सजन सिंह पिता प्रदीप सिंह उम्र 22 वर्ष सा0 अमिलिया थाना अमिलिया जिला सीधी के विरूद्ध कुल 4 अपराध और 3 इश्तगाशा पंजीबद्ध हैं एवं आरोपी धीरेन्द्र शुक्ला पिता यादवेन्द्र शुक्ला उम्र 34 वर्ष नि0 ग्राम भितरी थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी के विरूद्ध कुल 7 अपराध और 2 इश्तगाशा पंजीबद्ध हैं। उक्त सभी का लगातार आपराधिक कृत्यों में संलिप्त होने के कारण जिला बदर का प्रस्ताव जिला मजिस्ट्रेट सीधी की ओर भेजा गया जिस पर न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट जिला सीधी में प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विचारण प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।

आरोपी दिलीप उर्फ टीटीआई बढ़ौलिया पिता छोटेलाल बढ़ौलिया उम्र 40 वर्ष नि0 रामपुर नैकिन को जिला बदर कर दिया गया है जबकि शेष 04 को 50-50 हजार रुपये के बंधपत्र अधिरोपित किये जाने का आदेश परित किया गया है।*

Share:

Leave a Comment