भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश शासन ने गुरुवार देर रात पुलिस महकमे में बड़ा धमाका करते हुए एक साथ 9 IPS अधिकारियों के तबादले कर दिए। सबसे अहम बदलाव मंदसौर और नरसिंहपुर के एसपी स्तर पर हुआ है। विनोद कुमार को मंदसौर का नया एसपी बनाया गया है। वहीं ऋषिकेश मीणा को नरसिंहपुर का नया एसपी पदस्थ किया गया है। गृह विभाग से जारी आदेश के मुताबिक— अभिषेक आनंद, एसपी मंदसौर → सेनानी प्रथम वाहिनी SAF, इंदौर। मृगाखी डेका, एसपी नरसिंहपुर → एआईजी पीएचक्यू, भोपाल। ऋषिकेश मीणा, पुलिस उपायुक्त जोन-4, इंदौर → एसपी नरसिंहपुर। विनोद कुमार मीना, पुलिस उपायुक्त जोन-1, इंदौर → एसपी मंदसौर। अभिषेक रंजन, एएसपी सिंगरौली → अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उज्जैन। मयूर खंडेलवाल, एएसपी उज्जैन → पुलिस उपायुक्त जोन-4, भोपाल। आनंद कलगी, एएसपी जबलपुर → पुलिस उपायुक्त जोन-4, इंदौर। कृष्ण लाल चंदानी, एएसपी ग्वालियर → पुलिस उपायुक्त जोन-1, इंदौर। जितेंद्र सिंह पवार, पुलिस उपायुक्त जोन-4, भोपाल → पुलिस उपायुक्त यातायात, भोपाल। क्यों सनसनी मची? यह तबादला सूची ऐसे समय पर आई है जब प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे थे। मंदसौर और नरसिंहपुर जैसे जिलों में हालिया घटनाओं के बाद पुलिस कप्तानों का बदलना अपने आप में बड़ा संकेत माना जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि “सरकार सख्त संदेश देना चाहती है कि कमजोर प्रदर्शन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” नौकरशाही गलियारों में चर्चाएं तेज हैं कि आने वाले समय में और भी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।