सीधी(ईन्यूज़ एमपी): आज यानी 25 अगस्त को सीधी जिले के सेमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की ओपीडी में अपना इलाज करने के लिए 204 मरीज पहुंचे। सीएमएचओ डॉ बबिता खरे ने जानकारी दी कि सुबह सीबीएमओ डॉ श्रेया त्रिपाठी ने मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं दीं। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत इस विशेष दिवस पर 56 गर्भवती महिलाओं का परीक्षण किया गया, जिनमें से 16 को हाई रिस्क कैटेगरी में पाया गया। परीक्षण के दौरान 5 एनीमिक गर्भवती महिलाओं को एफसीएम इंजेक्शन दिया गया जबकि 5 गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल सीधी रेफर किया गया। अन्य गर्भवती महिलाओं का वहीं उपचार कर स्वल्पाहार भी उपलब्ध कराया गया। ओपीडी में आए बाकी मरीजों का उपचार डॉ सोनाली वर्मा और डॉ अरुणेंद्र प्रताप सिंह ने किया। सीएमएचओ ने बताया कि यह प्रयास ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को उनके नजदीक ही गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।