enewsmp.com
Home क्राइम सीधी- फरार चल रहे आरोपियों के विरुद्ध जारी है कार्रवाई,81 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया पेश....

सीधी- फरार चल रहे आरोपियों के विरुद्ध जारी है कार्रवाई,81 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया पेश....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन मे समस्त थाना के थाना प्रभारियों के नेतृत्व में सीधी पुलिस ने हत्या/लूट/डकैती/मारपीट/ आबकारी आदि जैसे विभिन्न अपराधों के प्रकरणों मे जो आरोपी माननीय न्यायालय के समक्ष उपास्थित नहीं हुए है उनके विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई /गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। फ़रार आरोपीगण की गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किये गये है लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी। उक्त फ़रार चल रहे आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सीधी श्री मुकेश कुमार श्रीवास्तव के द्वारा पूर्व में इनाम उद्घोषणा की गई थी जो एक दिन में जिले भर में विशेष अभियान चलाकर एक बार पुनः अभियान के तहत कुल 81 स्थाई /गिरफ्तारी वारंटियो को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है । अभियान के तहत एक दिन में मझौली पुलिस द्वारा सबसे अधिक 22 वारंटियो की तामिली की है। इसके पश्चात थाना रामपुर नैकिन ने 20 ,कोतवाली ने 11, बाहरी ने 10,कमर्जी ने 09 चुरहट ने 05, जमोड़ी ने 03, एवम अमिलिया ने 1 वारंट की तामीली की है। एक बार पुनः एक कांबिंग गश्त में एक ही दिन में 81 वारंटियो को गिरफ्तार कर सीधी पुलिस ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए स्पष्ट किया है कि सीधी में कानून व्यवस्था का राज है और अपराधी चाहे जितना शातिर हो पुलिस से बच कर नही निकल पायेगे।

*उक्त समस्त कार्यवाही में पूरे जिले की टीम शामिल रही जिसमें समस्त थाना/चौकी का बल एक साथ दबिश देकर उक्त समस्त वारंटियो को गिरफ्तार करने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन किये है जिनके उत्साह वर्धन हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पूर्व में उद्घोषित इनाम राशि से पुरूष्कृत किया जावेगा।*

Share:

Leave a Comment