enewsmp.com
Home करियर सरकारी नौकरी ,1600 पदों पर निकाली वैकेंसी,12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई, कई विभागों में निकली भर्तियां

सरकारी नौकरी ,1600 पदों पर निकाली वैकेंसी,12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई, कई विभागों में निकली भर्तियां

भोपाल (ईन्यूज एमपी)-स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने कंबाइड हायर सेकेंडरी लेवल भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार 1600 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इस भर्ती के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों में LDC, JSA, पोस्ट असिस्टेंट, सोर्पिंग असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद भरे जाएंगे। इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर 8 जून 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।


शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए।

आयु-सीमा: 18 से 27 साल के बीच होना चाहिए।

आवेदन फीस: जनरल, OBC, EWS-100 रुपए। SC, ST, दिव्यांग और सभी वर्गों की महिलाओं के लिए कोई फीस नहीं लगेगी।

सैलरी: लोवर डिविजन क्लर्क (LDC), JSA के लिए पे लेवल- 2 से 19900-63200 रुपए प्रतिमाह। डेटा एंट्री ऑपरेटर के लिए पे लेवल-4 से 25500-81100 रुपए।

सिलेक्शन प्रोसेस
सबसे पहले टीयर-1 (कम्प्यूटर आधारित परीक्षा) एग्जाम होगा। इसमें पास कैंडिडेट्स को टीयर-2 (कम्प्यूटर आधारित परीक्षा) के लिए बुलाया जाएगा। एग्जाम में गलत जवाब पर 0.50 अंकों के लिए निगेटिव मार्किंग के साथ ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल चॉइस सवाल होंगे। टीयर-1 पेपर के लिए कैंडिडेट्स को 60 मिनट का समय दिया जाएगा। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।

UPSC ने 322 पदों पर निकाली वैकेंसी


यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स एग्जामिनेशन 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके जरिए 322 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इच्छुक कैंडिडेट्स 16 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता: कैंडिडेट्स ने मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो।

आयु सीमा: 20 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

वेतनमान: चयनित कैंडिडेट्स को तय नियमों के अनुरूप प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 200 रुपए देना होगा। जबकि आरक्षित वर्ग को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस: चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा। मेडिकल टेस्ट में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को इंटरव्यू/पर्सनालिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

कैसे करें आवेदन:इन पदों पर काम करने के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://upsc.gov.in/ के माध्यम से आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्किल करें।

AICTE में जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, असिस्टेंट समेत 46 पदों पर भर्ती


अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद(AICTE) ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, असिस्टेंट समेत 46 पदों पर भर्ती निकाली है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट aicte-india.org पर जाकर 15 मई 2023 तक ऑनलाइन आवदेन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता: कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन/पोस्ट-ग्रेजुएशन डिग्री/डिप्लोमा/टाइपिंग नॉलेज और काम करने का अनुभव होना चाहिए।

आयु सीमा: कैंडिडेट्स की अधिकतम उम्र पद के अनुसार 30/35 साल तय की गई है। जबकि आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस: सिलेक्शन लिखित परीक्षा/स्किल टेस्ट के आधार पर होगी। लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स, कंप्यूटर नॉलेज आदि विषयों से सवाल पूछे जाएंगे।

सैलरी: 35,400- 1,12,400 रुपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा।

कैसे करें अप्लाई

AICTE की ऑफिशियल वेबसाइट aicte-india.org पर जाएं।
होमपेज पर AICTE भर्ती परीक्षा 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
फिर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड जनरेट करने के लिए जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
अब साइन इन करें और आवेदन पत्र भरें। जरूरी डॉक्यमेंट्स अपलोड करें।
उम्मीदवार आवेदन पत्र जमा करें और फीस का भुगतान करें।
एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।
RBI में ऑफिसर्स के 291 पदों पर वैकेंसी


​​​​​​​रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) में 291 ऑफिसर पदों पर वैकेंसी निकाली है। इच्छुक कैंडिडेट्स 9 जून 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता: 60% अंकों के साथ बैचलर डिग्री होनी चाहिए। जबकि DEPR और DSIM के लिए मास्टर डिग्री है।

आयु-सीमा: 21 से 30 साल के बीच होना चाहिए।

एप्लीकेशन फीस: जनरल, OBC और EWS वर्ग के कैंडिडेट्स को 850 रुपए आवेदन फीस देना होगा। वहीं SC, ST और दिव्यांग वर्ग के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपए देना होगा।

सिलेक्शन प्रोसेस: लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से होगा।​​​​​​​
परीक्षा: RBI ग्रेड-बी जनरल फेज-1 एग्जाम 9 जुलाई और ग्रेड बी- DEPR, DSIM 16 जुलाई को होगी। यह परीक्षा दो फेज में होगी। पेज-2 परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in पर जाएं।
यहां होमपेज पर Opportunities नाम के सेक्शन पर क्लिक करें।
अब Vacancies सेक्शन पर क्लिक करें।
आरबीआई ग्रेड बी ऑफिसर रिक्रूटमेंट 2023 नोटिस सिलेक्ट करें।
अब Apply Online पर क्लिक करें और अपने सभी जरूरी डिटेल्स भरें।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स और फोटोग्राफ व सिग्नेचर की कॉपी स्कैन करके अपलोड करें।
अब एप्लीकेशन फीस भरें और फॉर्म जमा कर दें।

नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन में 64 पदों पर भर्ती


नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन में सिविल इंजीनियर्स और मैनेजर समेत 64 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया। इच्छुक कैंडिडेट्स 31 मई 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा में शामिल होना होगा।

वैकेंसी डिटेल्स

टेक्निशियन के 8 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा, जूनियर इंजीनियर के 8 पद, जूनियर मैनेजर सिविल के 12 पद, जूनियर इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल के 21 पद, असिस्टेंट मैनेजर के 11 और असिस्टेंट मैनेजर प्लानिंग के 2 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

शैक्षणिक योग्यता

असिस्टेंट मैनेजर, सिविल

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए। साथ ही 4 साल का अनुभव जरूरी है।

असिस्टेंट मैनेजर, एचआर

एमबीए पास होना जरूरी है। इसके लिए 4 साल का अनुभव मांगा गया है।

आयु-सीमा: अलग-अलग पद के लिए आयु सीमा भी अलग-अलग है। इसमें 20 साल से ज्यादा उम्र वाले ही आवेदन कर सकते हैं।

सिलेक्शन प्रोसेस: सिलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से होगा।

सैलरी: वैकेंसी में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर सिलेक्ट होने वालों की बेसिक सैलरी 50,000 रुपए से 1,60,000 रुपए होगी। इसके अलावा अन्य सरकारी भत्तों का लाभ भी मिलेगा।

NCERT में 347 नॉन-एकेडमिक पदों पर भर्ती


केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने नॉन एकेडमिक पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। इसके तहत 347 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इच्छुक कैंडिडेट्स NCERT की ऑफिशियल वेबसाइट ncert.nic.in पर जाकर 20 मई 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Share:

Leave a Comment