भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार 19 अगस्त को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई अहम कैबिनेट बैठक में कई बड़े प्रस्तावों पर मुहर लग गई। बैठक की शुरुआत राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के गायन से हुई और इसके बाद एक-एक कर ऐसे फैसले लिए गए जिनका सीधा असर किसानों, विद्यार्थियों, कर्मचारियों और आम जनता तक पर पड़ेगा। बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रेस ब्रीफिंग में जानकारी दी और बताया कि जल्द ही किसान सम्मेलन आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। पीएम से समय मिलते ही तारीख तय कर दी जाएगी। बैठक में बैरसिया के ग्राम बांदीखेड़ी में 210.21 एकड़ भूमि पर 371.95 करोड़ की लागत से इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (EMCS 2.0) बनाने का प्रस्ताव मंजूर किया गया। सागर, शहडोल, नर्मदापुरम, मुरैना और बालाघाट में पांच आयुर्वेदिक महाविद्यालय और वेलनेस सेंटर की स्थापना होगी, जिन पर 70-70 करोड़ खर्च होंगे। भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में इंडोक्राइनोलॉजी विभाग की स्थापना और 20 नए पदों के सृजन को भी मंजूरी दी गई। किसानों और मजदूरों के लिए राहत भरे फैसले भी लिए गए। मुरैना की शकर मिल का आधुनिकीकरण किया जाएगा, जिस पर 54.81 करोड़ खर्च होंगे। मजदूरों को बकाया 54.81 करोड़ की राशि भी उपलब्ध कराई जाएगी। प्रदेश सरकार ने गीता भवन योजना को भी मंजूरी दी है। अब 2025 से 2030 तक हर नगरीय निकाय में गीता भवन स्थापित होंगे। अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों को अब 10 की बजाय 12 महीने छात्रवृत्ति मिलेगी, जिससे 1650 छात्र और 1750 बेटियां लाभान्वित होंगी। कैबिनेट बैठक में कर्मचारियों को लेकर भी अहम निर्णय लिए गए। सिविल सेवा कर्मचारियों की छुट्टियों के नियम भारत सरकार के अनुरूप किए जाएंगे। साथ ही सरोगेसी से मां बनने वाली महिला शासकीय सेवक को भी मातृत्व अवकाश मिलेगा। यही सुविधा दत्तक संतान, सिंगल पैरेंट और दिव्यांग पैरेंट को भी दी जाएगी। प्रदेश में उद्योग और निवेश को लेकर भी बड़े फैसले किए गए। कटनी में 23 अगस्त को माइनिंग कॉन्क्लेव आयोजित होगा जिसमें देशभर के उद्योगपति शामिल होंगे। वहीं धार जिले में पीएम मित्रा पार्क का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।