enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश MP बोर्ड का बड़ा ऐलान: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं का टाइमटेबल 6 महीने पहले जारी

MP बोर्ड का बड़ा ऐलान: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं का टाइमटेबल 6 महीने पहले जारी

भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने इस बार विद्यार्थियों को पहले से ही अलर्ट मोड में डालते हुए 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का टाइमटेबल 6 महीने पहले जारी कर दिया है। 12वीं की परीक्षा 7 फरवरी से 3 मार्च 2026 तक और 10वीं की परीक्षा 11 फरवरी से 2 मार्च 2026 तक आयोजित होगी। दोनों कक्षाओं का पहला पेपर हिंदी का होगा।
परीक्षा सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक होगी और परीक्षार्थियों को सुबह 8:00 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। निर्धारित समय से 15 मिनट पहले के बाद किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा। सभी विद्यार्थियों को सुबह 8:30 बजे तक कक्ष में बैठना अनिवार्य है। प्रश्नपत्र सुबह 8:50 बजे और उत्तर पुस्तिका सुबह 8:55 बजे वितरित की जाएगी।

नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं उनके स्कूल में होंगी, जबकि स्वाध्यायी विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 10 फरवरी से 10 मार्च 2026 के बीच निर्धारित केंद्रों पर आयोजित होंगी। मंडल ने स्पष्ट किया है कि यदि परीक्षा की तारीख पर शासन द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है, तब भी परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगी। जरूरत पड़ने पर मंडल समय में बदलाव कर सकता है, जिसकी सूचना समय पर दी जाएगी।

Share:

Leave a Comment