enewsmp.com
Home सीधी दर्पण संजय टाइगर रिजर्व में शिकारियों के करेंट जाल में फंसी बाघिन T-49, मौत ने खोली सुरक्षा की पोल...

संजय टाइगर रिजर्व में शिकारियों के करेंट जाल में फंसी बाघिन T-49, मौत ने खोली सुरक्षा की पोल...

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व में वन्यजीव संरक्षण पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। रिजर्व के दुबरी और बस्तुआ परिक्षेत्र के सीमावर्ती खरबर जंगल में शिकारियों द्वारा फैलाए गए बिजली के करेंट की चपेट में आने से बाघिन T-49 की दर्दनाक मौत हो गई।

सूत्रों की मानें तो शिकारियों ने जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए जंगल में करेंट बिछा रखा था। इसी जाल में फंसकर बाघिन T-49 की जान चली गई। वन अमले ने मौके पर पहुंचकर पेड़ों से लगे बिजली के तार डिसकनेक्ट किए और बाघिन का शव बरामद किया।

घटना ने वन्य प्राणी सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। संजय टाइगर रिजर्व जैसे संवेदनशील और संरक्षित क्षेत्र में अगर शिकारी खुलेआम करेंट का जाल बिछा रहे हैं और बाघिन जैसी कीमती धरोहर इसकी शिकार हो रही है, तो यह वन विभाग की बड़ी लापरवाही को उजागर करता है।

स्थानीय लोग और वन्यजीव प्रेमी सवाल उठा रहे हैं कि आखिर वन अमला अपने दायित्वों के प्रति कितना सजग है? क्या गश्त और निगरानी सिर्फ कागजों तक सीमित है?

सवाल अब यह है कि बाघिन T-49 की मौत के बाद क्या जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ औपचारिक कार्यवाही करेंगे या फिर वास्तव में शिकारियों पर शिकंजा कसकर भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने की ठोस योजना बनाएंगे।

Share:

Leave a Comment