सीधी (ईन्यूज़ एमपी): जिले में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। अपर कलेक्टर ने आदेश जारी कर प्रभारी डिप्टी कलेक्टर राकेश शुक्ला को आगामी आदेश पर्यन्त तक अस्थाई रूप से अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट गोपदबनास पदस्थ किया है। गौरतलब है कि हाल ही में जारी तबादला सूची में गोपदबनास SDM निलेश शर्मा का स्थानांतरण सीधी से नर्मदापुरम किया गया था। तब से यह सीट खाली थी। रिक्त पद की पूर्ति के लिए अब जिले के नवनियुक्त डिप्टी कलेक्टर राकेश शुक्ला को गोपदबनास का एसडीएम बनाया गया है।