enewsmp.com
Home क्राइम अवैध रेत पर पुलिस का शिकंजा, जप्त हुआ 6 लाख का मशरुका....

अवैध रेत पर पुलिस का शिकंजा, जप्त हुआ 6 लाख का मशरुका....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- पुलिस अधीक्षक डॉ रवींद्र वर्मा के नेतृत्व में अमिलिया पुलिस द्वारा अवैध रेत उत्खनन पर कार्यवाही करते हुए 6 लाख रुपए का मशरुका जप्त किया गया है।

जी हां अमिलिया पुलिस को मुखविर से सूचना मिली कि धर्मेन्द्र सिंह निवासी खड़बड़ा थाना अमिलिया जिला सीधी अपने पावर ट्रैक ट्रैक्टर ट्राली से तितली के सोन नदी प्रतिबंधित घाट से रेत चोरी कर रहा है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया जाकर एक टीम को तितली सोन नदी घाट रवाना किया गया जो तितली सोन नदी घाट पहुंचकर घेराबंदी की गई तो कुछ लोग ट्रैक्टर ट्राली में बालू लोड कर रहे जो पुलिस को देखकर धर्मेन्द्र सिंह ट्रैक्टर लेकर भागने का प्रयास किया जिसके सामने पुलिस गाड़ी को लगाया गया तब ट्रैक्टर चालक धर्मेन्द्र सिंह तथा लेबर ट्रैक्टर ट्राली को छोड़कर भाग गये। जिसे पकड़ने का काफी प्रयास किया गया जो रात का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। बिना नम्बरी नीले कलर का पावरट्रैक 439 DS PLUS ट्रैक्टर मिला जिसको चेक करने पर सोन घड़ियाल प्रतिबंधित क्षेत्र में सोन नदी में अवैध रूप से रेत उत्खनन कर परिवहन करना व वन्य जल जीवों के जीवन को संकट में डालना, तथा पर्यावरण को नुकसान पहुंचाना व रेत (खनिज) की चोरी करने जैसे अपराध घटित किया जाना पाया गया जो आरोपी चालक धर्मेन्द्र सिंह निवासी खड़बड़ा थाना अमिलिया जिला सीधी का उक्त कृत्य धारा 379,414 ता.हि., 4/21 खान खनिज अधि., धारा 2, 41,52 भा. वन्य अधि., धारा 27,29,39 (डी), 51 वन्य जीव सरंक्षण अधि. एवं धारा 15 पर्यावरण संरक्षण अधि. का दण्डनीय अपराध पाये जाने पर आरोपी धर्मेन्द्र सिंह नि. खड़बड़ा के विरुद्ध अपराध कायम कर ट्रैक्टर मय ट्राली रेता भरा हुआ कुल कीमती 6 लाख 3 हजार रूपये जप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

मामले में फरार आरोपी धर्मेन्द्र सिंह नि. खड़बड़ा का जो रेत चोरी के मामले मे आदतन आरोपी है जिसके विरुद्ध थाना अमिलिया में इसके पूर्व रेत चोरी के कुल 03 प्रकरण पंजीबद्ध है। *आरोपी के विरुद्ध जिला बदर की प्रक्रिया प्रचलन में है।*

*सम्पूर्ण कार्यवाही में* थाना प्रभारी अमिलिया निरी. अशोक पाण्डेय, सउनि सुनील पाठक प्रआर. राजेन्द्र सिंह, अरुणेन्द्र पटेल आरक्षक दिनेश सिह, प्रकाश सिह का विशेष योगदान रहा।

Share:

Leave a Comment