enewsmp.com
Home क्राइम नशे के व्यापार पर बहरी पुलिस कि कार्यवाही, स्मैक के साथ गिरफ्तार हुए दो आरोपी.....

नशे के व्यापार पर बहरी पुलिस कि कार्यवाही, स्मैक के साथ गिरफ्तार हुए दो आरोपी.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी बहरी उनि पवन सिंह के नेतृत्व में 40 हजार रुपये कीमती 10 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपी बहरी पुलिस के गिरफ्त में

दिनांक 18.06.2023 को थाना प्रभारी बहरी को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि नेशनल हाइवे 39 बहरी बाईपास टीव्हीएस एजेंसी के पास एक व्यक्ति अपने पास स्मैक बिक्री करने हेतु रखा है। उक्त सूचना से थाना प्रभारी बहरी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया जाकर रेड कार्यवाही हेतु सउनि रजनीश सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर रेड कार्यवाही हेतु नेशनल हाइवे 39 बहरी बाईपास टीव्हीएस एजेंसी के पास भेजा गया जहा घेराबंदी कर संदेही को पकड़ा गया, जिससे उसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम बृजेश मिश्रा पिता श्यामदेव मिश्रा उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम चाँदवाही थाना बहरी जिला सीधी का होना बताया जिसकी तलासी लेने पर संदेही की पैन्ट के दाहिने जेब से एक सफेद कलर की पालीथीन मिली जिसमें मटमैले कलर का स्मैक जैसा पदार्थ मिला। स्मैक को इलेक्ट्रॉनिक तौल से तौलने पर 10 ग्राम पाई गई, जिसकी कीमत लगभग 40000 रुपए होगी। आरोपी से उक्त स्मैक के सम्बन्ध में पूछताछ की गई तो बताया की डीडी उर्फ़ दिलीप दीक्षित निवासी ढड़िया ने उक्त स्मैक मुझे बेचने के लिये दिया था। आरोपी बृजेश मिश्रा एवं डीडी उर्फ़ दिलीप दीक्षित का उक्त कृत्य धारा 8,21,22,29 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से आरोपीबृजेश मिश्रा से स्मैक एवं मौके पर जप्त कर कब्जे पुलिस लिया जाकर आरोपीगड़ 1. बृजेश मिश्रा पिता श्यामदेव मिश्रा उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम चाँदवाही थाना बहरी एवं 2. डीडी उर्फ़ दिलीप दीक्षित पिता दयानन्द दीक्षित निवासी ढड़िया थाना बहरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

*उपरोक्त समस्त कार्यवाही* में थाना प्रभारी बहरी उनि पवन सिंह, सउनि राजनीश सिंह, प्रआर. रणबहादुर सिंह,आरक्षक कमलेश प्रजापति, राजधर विश्वकर्मा, चा.आर. दिग्विजय सिंह का विशेष योगदान रहा

Share:

Leave a Comment