enewsmp.com
Home क्राइम सीधी- गस्त के दौरान पकड़ाई 124 लीटर अवैध शराब, आरोपी पहुंचा जेल

सीधी- गस्त के दौरान पकड़ाई 124 लीटर अवैध शराब, आरोपी पहुंचा जेल

सीधी (ईन्यूज एमपी)-पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा थाना प्रभारी मझौली उनि दीपक बघेल के नेतृत्व में मड़वास चौकी प्रभारी उनि केदार परौहा व प्रभारी पुलिस सहायता केंद्र टिकरी सउनि पुष्पेंद्र सिंह की सयुक्त टीम ने अवैध शराब के व्यापार पर प्रहार कर 124 लीटर देशी प्लेन एवं अंग्रेजी शराब कीमती 42 हजार एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल कीमती 70 हजार को जप्त करते हुये एक आरोपी को किये गिरफ्तार ।

दिनांक 09-10/07/2023 को गस्त के दौरान चौकी प्रभारी माड़वास को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सर्किट हाउस रोड़ टिकरी तरफ से एक व्यक्ति मोटर सायकल में दोनों तरफ अवैध शराब लादकर ला रहा है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर मुखविर सूचना कि तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु चौकी प्रभारी मड़वास व पुलिस सहायता केंद्र टिकरी की सयुक्त टीम के साथ रवाना हुये । मुखविर के बताये अनुसार टिकरी ट्रांसपोर्ट नगर के पास सर्किट हॉउस रोड़ पर एक व्यक्ति मोटर सायकल में कुछ लोड़ करके आ रहा था जिसे रोका जो भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर रोका गया और मोटर सायकल चालक से नाम पता पूछा गया जो अपना नाम राजकुमार जायसवाल पिता श्यामलाल जायसवाल सा. भदौरा पुखरी टोला चौकी मड़वास थाना मझौली जिला सीधी (म.प्र.) बताया जिसके मोटर सायकल में लदी बोरियो को खोल कर देखा गया तो उसके अंदर खाकी रंग का कार्टून पेटी के अंदर 180 एमएल की देशी प्लेन एवं अंग्रेजी शराब लोड़ थी तथा चालक राजकुमार जायसवाल से मोटर सायकल में लोड शराब के सम्बन्ध में दस्तावेज चाहा गया जो नही होना बताया। बोरियो में प्राप्त कुल 124 लीटर कीमती 42 हजार रू. की अवैध देशी प्लेन 12 पेटी एवं अंग्रेजी शराब (बियर 2 पेटी) को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी का उक्त कृत्य आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत अपराध पाये जाने पर मामला पंजीबद्ध कर आरोपी राजकुमार जायसवाल पिता श्यामलाल जायसवाल सा. भदौरा पुखरी टोला चौकी मड़वास थाना मझौली जिला सीधी (म.प्र.)को मौके से गिरफ्तार कर प्रकरण की विवेचना की जा रही है।

*जप्त मशरुका*
*(1)* 108 लीटर देशी प्लेन शराब एवं 16 लीटर अंग्रेजी बियर कीमती 42 हजार,
*(2)* एक मोटर सायकल कीमती 70 हजार

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी मड़वास उनि केदार परौहा, प्रभारी पुलिस सहायता केंद्र टिकरी सउनि पुष्पेंद्र सिंह, प्रआर सूर्य प्रताप सिंह, आर. शुभेद्र, प्रवीण का विशेष योगदान रहा है

Share:

Leave a Comment