enewsmp.com
Home क्राइम आरपीएफ और आबकारी कि संयुक्त कार्यवाही, ट्रेन से शराब तस्‍कर गिरफ्तार.....

आरपीएफ और आबकारी कि संयुक्त कार्यवाही, ट्रेन से शराब तस्‍कर गिरफ्तार.....

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- जिला आबकारी भोपाल और आरपीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को महंगी शराब के साथ ट्रेन से गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से डेढ़ लाख कीमत की अवैध शराब बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचूरा ने बताया कि गुरुवार को मुखबिर से ट्रेन के जरिए शराब तस्‍करी किए जाने की सूचना मिली थी। इस पर मुखबिर के बताए अनुसार आरपीएफ एवं जिला आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा ट्रेन तिरुपति संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के कोच B-3 में तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आरोपित सुनकारा नरेश पिता नाग थर्मिया उम्र 28 वर्ष निवासी मकान नंबर 7 वेनकरम थाना पल्ली आंध्र प्रदेश से जानी वाकर रेड लेबल व्हिस्की की 63 बोतल अवैध रूप से परिवहन करते हुए जब्‍त की गई। जब्‍त मदिरा का अनुमानित बाजार मूल्य 1,51,200 रुपये है। आरोपित के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया! प्रकरण आबकारी उपनिरीक्षक अभिलाष पाठक द्वारा दर्ज कर आगामी विवेचना की जा रही है।आगे भी आरपीएफ के साथ संयुक्त रूप से ट्रेन मे अवैध मदिरा के खिलाफ तलाशी कार्रवाई जारी रहेगी।

Share:

Leave a Comment