enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश पुलिस परोपकार निधि की राशि 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख, शिक्षा निधि में भी बढ़ोतरी

पुलिस परोपकार निधि की राशि 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख, शिक्षा निधि में भी बढ़ोतरी

पुलिस परोपकार निधि की राशि 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख, शिक्षा निधि में भी बढ़ोतरी

भोपाल।
प्रदेश के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला लिया गया है। अब उनकी मृत्यु होने पर परोपकार निधि से मिलने वाली सहायता राशि **एक लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये** कर दी जाएगी। इसके लिए सभी रैंक के पुलिसकर्मियों से प्रति वर्ष 1200 रुपये अतिरिक्त अंशदान लिया जाएगा। वर्तमान में यह अंशदान 600 रुपये से लेकर 3800 रुपये तक है।

इसी तरह, शिक्षा निधि से दी जाने वाली सहायता भी पहले से डेढ़ गुना कर दी गई है।*साथ ही ‘वन नेशन-वन यूनिफार्म’ पर निर्णय केंद्र सरकार की सहमति मिलने के बाद लिया जाएगा।

रवीन्द्र भवन में हुई बैठक

यह निर्णय शुक्रवार को रवीन्द्र भवन में आयोजित पुलिस परामर्शदात्री समिति और पुलिस कल्याण समिति की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता डीजीपी कैलाश मकवाणा ने की। इस दौरान पुलिस मुख्यालय की सभी शाखाओं के स्पेशल डीजी और एडीजी मौजूद रहे। स्पेशल डीजी (कल्याण) अनिल कुमार ने विभिन्न प्रस्ताव प्रस्तुत किए, जिन पर सर्वसम्मति बनी।

कल्याण योजनाओं पर चर्चा

बैठक में पुलिसकर्मियों के कल्याण से जुड़ी कई योजनाओं जैसे—पेट्रोल पंप, साख समिति, पुलिस स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएचपीएस) पर चर्चा हुई। बंदियों की खुराक, छोटे जेल वाहनों की जरूरत, थानों और पुलिस लाइनों में आवासीय सुविधाओं एवं बैरकों से संबंधित समस्याओं पर भी सुझाव सामने आए।

पुलिस भूमि का सीमांकन

बैठक में यह भी तय किया गया कि प्रदेश की विभिन्न पुलिस इकाइयों/निकायों के पास उपलब्ध शासकीय भूमि का सीमांकन व संरक्षण किया जाएगा, ताकि उस पर अतिक्रमण न हो सके। यह भूमि भविष्य में आवास और अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए सुरक्षित रखी जाएगी।

गौरतलब है कि पुलिस परामर्शदात्री समिति में प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी सदस्य होते हैं।

Share:

Leave a Comment