enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने पश्चिम मध्य रेल की बैठक में उठाए अहम मुद्दे

सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने पश्चिम मध्य रेल की बैठक में उठाए अहम मुद्दे

सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने पश्चिम मध्य रेल की बैठक में उठाए अहम मुद्दे

जबलपुर/सीधी।
सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने बुधवार को जबलपुर में आयोजित पश्चिम मध्य रेल की बैठक में संसदीय क्षेत्र की रेल आवश्यकताओं को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि *ललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना* मेरे संसदीय क्षेत्र के विकास की जीवन रेखा है। रामपुर तक रेल लाइन का कार्य पूर्ण हो चुका है और दिसंबर माह तक सीधी तक निर्माण कार्य को पूर्ण कर लिया जाना चाहिए, जिससे सीधी से सीधे ट्रेन संचालन का मार्ग प्रशस्त हो सके।

डॉ. मिश्रा ने बैठक में यह भी मांग रखी कि *सिंगरौली-भोपाल ऊर्जाधानी एक्सप्रेस (22165/66)* को नियमित किया जाए। फिलहाल यह ट्रेन सप्ताह में केवल तीन दिन चलती है, जबकि संसदीय क्षेत्र से भोपाल जाने वाली यह एकमात्र ट्रेन है। इसके अलावा, *सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस (22167/68)* का भी नियमित संचालन करने की आवश्यकता जताई।

उन्होंने *कटनी-सिंगरौली रेल पथ दोहरीकरण* के जोबा से ब्यौहारी खंड के शीघ्र निर्माण की मांग की। साथ ही सिंगरौली से भोपाल के लिए नियमित *वंदे भारत ट्रेन* चलाने और सिंगरौली-जबलपुर के लिए *सायंकालीन इंटरसिटी* स्वीकृत करने का भी मुद्दा उठाया। सांसद ने निवास स्टेशन पर ऊर्जाधानी एक्सप्रेस का ठहराव कराने और संसदीय क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर *आरओबी/आरयूबी* निर्मित कराने की मांग भी बैठक में रखी।

गौरतलब है कि सांसद डॉ. मिश्रा लगातार रेल सुविधाओं को लेकर प्रयासरत हैं। वे लोकसभा में भी कई बार इन विषयों को उठा चुके हैं। हाल ही में उन्होंने *सीधी-रीवा रेल लाइन निर्माण कार्य* और वरगवा/ब्यौहारी स्टेशन का निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण और शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा कि *मेरा लक्ष्य इस वित्तीय वर्ष में सीधी से रेल संचालन शुरू कराना और क्षेत्र को कई नई ट्रेनों की सौगात दिलाना है।*

Share:

Leave a Comment