सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत वृहद स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित ------- स्वस्थ और जागरूक समाज का निर्माण प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है - सांसद डॉ राजेश मिश्रा ------ सेवा पखवाड़ा अभियान अंतर्गत विश्व फार्मासिस्ट सप्ताह के अवसर पर दिव्य ज्योति फार्मेसी कॉलेज में वृहद स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन सांसद डॉ राजेश मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में किया गया। शिविर में 196 लोगों का पंजीयन हुआ, जिनमें 106 महिलाएं और 96 पुरुष शामिल थे। शिविर में डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, एचआईवी, एनीमिया, मलेरिया आदि रोगों की जांच की गई और मरीजों को दवाइयां वितरित की गईं। सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों पर जोर देते हुए कहा कि स्वस्थ और जागरूक समाज का निर्माण प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने महाविद्यालय प्रबंधन और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदृष्टि और विकसित भारत के संकल्प में सहयोग करना हम सभी का दायित्व है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि ऐसे अभियानों से स्वास्थ्य, स्वच्छता और सेवा के प्रति लोगों में सही दृष्टिकोण स्थापित होता है और आने वाली पीढ़ी के लिए सकारात्मक उदाहरण बनता है। उन्होंने सभी से समाज सेवा और जागरूकता के कार्यों में सक्रिय भागीदारी करने की अपील की। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। तत्पश्चात एसआईटी ग्रुप के चेयरमैन रामशरण गुप्ता और प्रबंध निदेशक शोभा रेड्डी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव कृष्णाकांत द्विवेदी ने आयोजन की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए तीन दिवसीय शिविर के लिए प्रबंधन की सराहना की। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेविका मंजू सिंह, सांसद प्रतिनिधि डॉ. देवेंद्र त्रिपाठी, डॉ. मनोज सिंह परिहार, युवा समाजसेवी इन्द्र कुमार सिंह और संजय सोनी ने भी विचार व्यक्त किए। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और संस्थान का स्टाफ उपस्थित रहा। अंत में अभिषेक सिंह ने आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम का संचालन अवनीन्द्र शुक्ला ने किया।