enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश एयरपोर्ट पर ड्यूटी के दौरान नायब तहसीलदार की हार्ट अटैक से मौत

एयरपोर्ट पर ड्यूटी के दौरान नायब तहसीलदार की हार्ट अटैक से मौत

एयरपोर्ट पर ड्यूटी के दौरान नायब तहसीलदार की हार्ट अटैक से मौत

भोपाल।
गोविंदपुरा तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार **दिनेश साहू** की गुरुवार को हृदयाघात से मौत हो गई। वे पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत की एयरपोर्ट पर ड्यूटी में लगे हुए थे। इस दौरान अचानक सीने में दर्द होने पर साथी कर्मचारी उन्हें तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार, ओपी रावत की दोपहर 12.45 बजे मुंबई के लिए फ्लाइट थी। उनकी लाइजनिंग के लिए नायब तहसीलदार साहू को लॉयजन ऑफिसर बनाया गया था। ड्यूटी पर पहुंचने के लिए वे सुबह स्वयं कार चलाकर एयरपोर्ट पहुंचे थे।

दो साल पहले पदोन्नति
दिनेश साहू का करीब दो साल पहले राजस्व निरीक्षक से नायब तहसीलदार पद पर प्रमोशन हुआ था। उन्हें पहले टीकमगढ़ में पदस्थ किया गया था। बाद में उनका तबादला भोपाल हुआ और वर्तमान में वे गोविंदपुरा तहसील में पदस्थ थे।

भोपाल में ही रहता परिवार
गोविंदपुरा एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि साहू का परिवार भोपाल में ही रहता है। उनके दो बेटे हैं, जो घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंच गए। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

हुजूर एसडीएम विनोद सोनकिया ने कहा कि साहू पूर्व में बैरागढ़ में राजस्व निरीक्षक रहे हैं। उनका व्यवहार मिलनसार और काम के प्रति गंभीरता का था। उनकी असामयिक मौत से राजस्व अमले में शोक की लहर है।

Share:

Leave a Comment