enewsmp.com
Home कालचक्र जानिए....आखिर सोमवती अमावस्या को ही भक्त क्यों करते हैं जागेश्वरनाथ के दर्शन.....

जानिए....आखिर सोमवती अमावस्या को ही भक्त क्यों करते हैं जागेश्वरनाथ के दर्शन.....

दमोह(ईन्यूज़ एमपी)- सोमवती अमावस्या के अवसर पर देव जागेश्वर नाथ मंदिर बांदकपुर में भक्तो के जन सैलाब ने जागेश्वर नाथ के स्वयंभू प्रकट विशाल शिवलिंग के दर्शन पूजन अभिषेक करके अपनी मनोकामनाएं पूर्ण की। इस मौके पर भोलेनाथ के दर्शन की अभिलाषा में दूर-दूर से पधारे भक्त जनो की लंबी लंबी कतारें लगी रही।

बुंदेलखंड के प्रसिद्ध इस हिंदू तीर्थ क्षेत्र में सुबह से दोपहर तक प्रदेश के कोने कोने से आने वाले भोलेनाथ के भक्तों का तांता लगा रहा। मंदिर परिसर के बाहर तक चारों ओर दूर तक भीड़ के साथ अपनी बारी के इंतजार में खड़े भक्तों की कतारें लगी हुई नजर आई।

भक्तों ने मंदिर परिसर की परिक्रमा लगाते हुए व्यवस्था के अनुसार लाइन में लगकर सबसे पहले भगवान जागेश्वर नाथ के दर्शन करके जल तथा पूजन सामग्री अर्पित की उसके बाद माता पार्वती के मंदिर में दर्शन करते हुए क्रम वार बारी-बारी से अन्य सभी मंदिरों में दर्शन पूजन करके सोमवती अमावस्या के दिन स्वयं को धन्य किया।

Share:

Leave a Comment