हरदा(ईन्यूज एमपी)- टिमरनी में विगत दिनों पहले पत्रकार साथी योगेश तिवारी पर जिला सहकारी बैंक समिति रहटगांव के समिति प्रबंधक विनय कनेरी और शाखा प्रबंधक द्वारा राशि भुगतान की बात को लेकर झूठी मारपीट की शिकायत दर्ज कराई गई नगर के थाना प्रभारी ने भी बैंक कर्मचारियों के दबाव में आकर पत्रकार साथी योगेश तिवारी पर बिना जांच तथ्यों के आधार पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर दिया जो कि गलत है समिति प्रबंधक द्वारा थाने में की गई लड़ाई झगड़े की शिकायत पर थाना प्रभारी द्वारा शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने जैसी निम्न धाराओं पर प्रकरण दर्ज कर लिया समिति प्रबंधक द्वारा नगर के बस स्टेशन चौराहे पर दिनांक 24.04. 2018 को सुबह 9:00 बजे मारपीट होना बताया गया पर अगर मारपीट हुई भी है तो शासकीय कार्य कहां से आ गया टिमरनी पुलिस और समिति प्रबंधक के काले कारनामों को लेकर पत्रकार साथी योगेश तिवारी द्वारा पिछले कई दिनों से भ्रष्टाचार उजागर करने की मुहिम चला रहे थे जिसकी शिकायत भी SDM तहसीलदार सहित कलेक्टर से की गई थी पत्रकार साथी पर लगाए गए आरोप की सही जांच कर तीन दिवस में प्रकरण खारिज किया जाए और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जावे अन्यथा क्षेत्र के पत्रकारों को आंदोलन की राह अपनानी पड़ेगी जिसकी जवाबदारी पुलिस प्रशासन की होगी।।।।। और तो और टिमरनी थाने की हालात यह है कि जब भी कभी शांति समिति की बैठक रखी जाती है तो उसमें टिमरनी में मौजूद सभी पत्रकारों को सूचना तक नहीं दी जाती जबकि थाने में सभी पत्रकारों की सूची मौजूद रहती है पुलिसकर्मियों का आलम यह है कि शाम को मीडिया कर्मी शहर में घटित हुए अपराध की जानकारी लेने के लिए जब शाम को जाते हैं तो उन्हें सही जानकरी ना देकर गुमराह किया जाता है यह बात भी सभी पत्रकार बंधुओं ने एसडीओपी साहब को बताइ जिस पर एसडीओपी साहब ने अगली बार से ऐसा नहीं होगा आप लोग भरोसा रखिये इस मौके पर हुकम राजपूत उत्तम गिरी राजीव साबू नीलेश राठौर अतुल कुशवाह संदीप अग्रवाल संजय अग्रवाल गोविंद सकतपुरिया आनंद बनोरिया अभिषेक जितेंद्र गुजरे उमेश कौशल उपस्थित थे