enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सिहावल विधायक विश्वामित्र ने बांटी साइकिलें, बोले – शिक्षा है सर्वांगीण विकास की कुंजी

सिहावल विधायक विश्वामित्र ने बांटी साइकिलें, बोले – शिक्षा है सर्वांगीण विकास की कुंजी

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक ने कहा कि “प्रदेश एवं केंद्र सरकार ने शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है, गुणवत्तायुक्त शिक्षा ही बच्चों का भविष्य बदल सकती है।” वे विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न शासकीय विद्यालयों में आयोजित निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।

यह कार्यक्रम पीएम श्री शा.उच्च.माध्य.विद्यालय हटवा खास, शा.उच्च.माध्य.विद्यालय सोनवर्षा, हाईस्कूल कुनझुन कला एवं पीएम श्री शा.उच्च.माध्य.विद्यालय खुटेली में आयोजित हुआ। विधायक पाठक ने छात्राओं को साइकिल बांटी और कहा कि पहले कई छात्राएं दूरी की वजह से पढ़ाई बीच में छोड़ देती थीं, लेकिन अब साइकिल से न केवल समय बचेगा बल्कि शिक्षा तक पहुंच भी आसान होगी।

उन्होंने सरकार की योजनाओं — मध्यान्ह भोजन, गणवेश, पाठ्यपुस्तक, छात्रवृत्ति, लैपटॉप, स्कूटी और विदेश में अध्ययन के लिए आर्थिक सहयोग — का जिक्र करते हुए कहा कि यह सब बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने के लिए है।

इस मौके पर विधायक ने हटवा खास विद्यालय में डिजिटल बोर्ड का फीता काटकर शुभारंभ किया और विद्यालय परिसर में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण भी किया। साथ ही विद्यालयों की मरम्मत, बाउंड्रीवाल और अन्य निर्माण कार्य कराने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और छात्राओं के स्वागत गीत से हुई।

कार्यक्रम में जयशंकर द्विवेदी, दखन सिंह सोलंकी, सी.पी. तिवारी, सी.एल. सिंह, जितेन्द्र द्विवेदी, सुरेश सिंह, ममता पटेल (सरपंच), सरोज द्विवेदी (सरपंच), अर्जुन उपाध्याय, विजय त्रिपाठी, पुष्पराज सिंह, गिरीश द्विवेदी, शिवबहोर साकेत, राजीव लोचन तिवारी समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, शिक्षक, अभिभावक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Share:

Leave a Comment