भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने मंत्रालय में विंध्य क्षेत्र और प्रभार ज़िले सागर में लोक निर्माण विभाग के प्राथमिकता वाले कार्यों की गहन समीक्षा की। बैठक में उन्होंने सड़क निर्माण की बड़ी परियोजनाओं पर शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए और स्पष्ट कहा कि “इन कार्यों में किसी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं होगी।” राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा–शहडोल मार्ग पर छुहिया घाटी में सुरंग निर्माण की DPR तैयार करने, रीवा के ढेकहा तिराहे पर 7.8 करोड़ की लागत से जंक्शन-चौराहा निर्माण को प्रस्ताव में शामिल करने पर ज़ोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने रीवा–बनकुइया मार्ग (34 किमी, 178 करोड़) को दो लेन विथ पेव्ड शोल्डर में उन्नत करने और रीवा–बीड़ा–सेमरिया मार्ग (गुदहा से सेमरिया, 15 किमी, 78.75 करोड़) को भी प्रस्ताव में शामिल कर तत्काल कार्यवाही करने को कहा। डिप्टी CM ने अजगरहा–दुवहा बहुरीबांध पहुँच मार्ग (14.10 किमी) के लिए शेष राशि की स्वीकृति एवं आवंटन शीघ्र जारी करने और रौसर चौराहा–कुठुलिया मार्ग पर बीहर नदी में जलमग्नीय पुल की पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगे रीवा–सीधी 4-लेन सड़क, उमरिया–शहडोल टू-लेन सड़क, सागर बायपास, सागर–दमोह–कटनी, सागर–सतना और रीवा बायपास के अद्यतन प्रगति विवरण की समीक्षा की और समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग सुखवीर सिंह और एमडी एमपीआरडीसी भरत यादव उपस्थित रहे।