enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश नारी को नर से नही, नजरों से ऊपर उठाओ : पं. अंकितकृष्ण (बटुकजी)

नारी को नर से नही, नजरों से ऊपर उठाओ : पं. अंकितकृष्ण (बटुकजी)

विदिशा-(ईन्यूज एमपी)-अटारीखेजडा मे चल रही श्रीमद भागवत कथा महोत्सव के पाचवे दिन बडे ही धूमधाम से भगवान श्रीगोवर्धननाथ का पूजन किया एवं छप्पन भोग लगाये,कथा का वाचन करते हुए गौवत्स पं. अंकितकृष्ण जी महाराज (वटुकजी) ने भगवान की बाल लीलाओ को श्रवण कराते हुए कहा कि जिस प्रकार नंद बाबा के यहा स्वंय नारायण प्रकट होकर आये थे उसी प्रकार प्रत्येक जीव के ह्रदय मे भगवान प्रकट होने के लिए सदैव लालयित रहते है। भगवान सदैव जीव के ह्रदयरुपी वृंदावन मे निवास करते है ,अंतर इतना है कि कोई वैष्णव भगवान की भक्ति करके उन आनंद-कंद श्यामसुंदर को प्रकट कर लेता है।वटुकजी ने कहा कि बिना कष्ट सहे मां और महात्मा नही बना जा सकता। नंद-यशोदा ने अपने पूर्व जन्म मे अनेक कष्टो को सह कर, द्वापर युग मे भगवान कृष्ण को पुत्र रूप मे प्राप्त किया। प्रत्येक जीव अपने प्रारब्ध को भोगता है । महाराजजी ने वर्तमान की दशा को ध्यान मे रखते हुए कहा कि जिस प्रकार पूतना अपने स्तनो मे बिष भरकर लायी थी और भगवान श्रीकृष्ण को मारना चाहती थी परंतु सर्वांतर्यामी भगवान ने पूतना के प्रारब्ध रुपी पुण्य के कारण मोक्ष प्रदान किया, अंतर इतना है कि विष तो सभी के ह्रदय मे भरा है परंतु पूतना ने भगवान के समक्ष प्रकट कर दिया और मोक्ष पा लिया और संसारी जीव उसी विष को जगत के समक्ष प्रकट करके अपने लोक और परलोक दोनो बिगाड रहा है।महाराजजी ने नारी जाति की महिमा बताते हुए कहा कि नारी को नर से नही नजरो से ऊपर उठाना चाहिए।कथा मे महाराजजी ने भगवान का नामकरण संस्कार, माखनलीला, कालियादहन लीला को विस्तारपूर्वक श्रवण कराया। कथा मे शनिवार को रुक्मणी-द्वारकाधीश का विवाह धूमधाम से मनाया जायेगा। जिसकी भव्य बारात दहलवाडा से चलकर नगर भ्रमण करते हुए कथा स्थल पहुचेगी। इस दौरान कथा के मुख्य यजमान श्रीमति मीणा-रामबाबू राजपूत, पं. महेश शर्मा, भगवानसिह राजपूत, महेन्द्र रघुवंशी, रंजीत रघुवंशी,सरपंच बलराम दांगी,अमृतसिहं कंग, पटवारी मनीष दांगी, शैलेन्द्र रघुवंशी,निरंजन दांगी, सुरेन्द्र मेटोलिया,भगवान सिह कुशवाह,राजकुमार राजपूत, नीलेश यादव, राहुल राय, शुभम सोनी, आशीष कुशवाह, शुभम महाराज आदि उपस्थित रहे।कथा पूर्णाहुति एवं विशाल नगर भंडारा 6मई रविवार को होगा....।

Share:

Leave a Comment