enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश अमित शाह की तारीफ के क्या है मायने...क्या शिवराज के चेहरे से प्रदेश में फिर खिलेगा कमल

अमित शाह की तारीफ के क्या है मायने...क्या शिवराज के चेहरे से प्रदेश में फिर खिलेगा कमल

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भोपाल प्रवास के दौरान प्रदेश में विकास के साथ ही सीएम शिवराज की तारीफ के पुल बांधे इससे ये तो साफ हो जाता है कि पार्टी शिवराज सिंह चौहान को ही आगे करके एक बार प्रदेश में फिर से सत्ता हासिल करना चाहती है लेकिन कांग्रेस कितना कमाल कर पाएगी ये भी देखने लायक होगा।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भोपाल में दिए अपने भाषण में कहा कि इस चुनाव को भाजपा संगठन के आधार पर जीतने का संकल्प लें. कांग्रेस में दम नहीं है भाजपा मध्यप्रदेश की तरह. लोकसभा चुनाव के बाद राज्यों से लगातार कांग्रेस की सरकारें गई और 15 वाँ कर्नाटक राज्य भी भाजपा जीतेगी. कांग्रेस ने कारपोरेट घराने के व्यक्ति को यहाँ अध्यक्ष बनाया है. Mp में इतना काम किया है लेकिन वो अभी भी कम है. इसलिए चौथी बार सरकार संगठन के आधार पर बनाना है. Mp में विजय का मर्ज़िन इतना हो कि दुश्मन भी दंग रह जाये. Mp में कोई एंटीइनकम्बेंसी नहीं है.mp के कांग्रेस नेता राज्यसभा सांसद दिग्गी ने पिछड़ा वर्ग आयोग पर पेंच मारा है. आप कांग्रेस को एक्सपोज़ करें. हिंदू आंतकवाद के नाम पर सनातन हिन्दू संस्कृति को कांग्रेस ने बदनाम किया है. राहुल गांधी माफ़ी माँगे.

Share:

Leave a Comment