enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश रोजगार सहायक संघ ने सरकार को दिया अल्टीमेटम,अब लड़ेगे आर पार की लडाई......

रोजगार सहायक संघ ने सरकार को दिया अल्टीमेटम,अब लड़ेगे आर पार की लडाई......

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- रोजगार सहायक संघ के प्रदेश प्रवक्ता शैलेन्द्र चौकसे ने जानकारी देते हुए बताया है की सरकार की हटधर्मिता व तसल्लियो से अब रोजगार सहायक संघ तंग आ चूका है, अब रोजगार सहायक संघ अपने अधिकारों के लिए योजनाबद्ध तरीके से आर पार की लडाई लड़ने जा रहा है|

रोजगार सहायक संघ द्वारा पत्र जारी कर बताया गया है की, जिला प्रतिनिधियों द्वारा भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री को 8 मई से पहले ज्ञापन दिया जायेगा व 9 मई के बाद जिला कलेक्टारो को ज्ञापन दिया जायेगा|13 मई तक मांगे पूरी न होने पर समस्त जनपद सी ओ को पात्र के माध्यम से सूचित कर समस्त रोजगार सहायक 15 मई से अनिश्चित कालीन कलम बंद हड़ताल पर जायेगे व मांगो के निराकरण न होने तक अनवरत हड़ताल पर रहेगे |

Share:

Leave a Comment