enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश आठ मई को अवैध कॉलोनियों को वैध करने की कार्यवाही की जायेगी : मुख्यमंत्री

आठ मई को अवैध कॉलोनियों को वैध करने की कार्यवाही की जायेगी : मुख्यमंत्री

भोपाल (ईन्यूज एमपी)- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश की अवैध कॉलोनियों को वैध करने की कार्यवाही की जायेगी। इस संबंध में आगामी 8 मई को ग्वालियर में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिसका सीधा प्रसारण प्रदेश के सभी जिलों में देखा जा सकेगा। श्री चौहान ने आज सिवनी जिला मुख्यालय में असंगठित श्रमिक एवं तेन्दूपत्ता संग्राहक सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने इस अवसर पर सिवनी जिले के 50 हजार 600 तेन्दूपत्ता संग्राहक परिवारों के एक लाख 89 हजार 817 सदस्यों के बैंक खातों में वर्ष 2016-17 की बोनस राशि 9 करोड़ 99 लाख रूपये लेपटाप के माध्यम से ऑनलाइन जमा कराई। मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में 50 हजार 642 पुरूष तेन्दूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका और पानी की बॉटल एवं 50 हजार 563 महिला तेन्दूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका, पानी की बॉटल और साड़ी वितरित की। श्री चौहान ने तेन्दूपत्ता संग्राहक महिलाओं को स्वयं चरण पादुका पहनाई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भूमिहीन वनवासी आदिवासियों को वनाधिकार पट्टे दिये जायेंगे। भूमि की उपलब्धता के अनुसार व्यक्तिगत और सामूहिक मकान बनाकर भी दिये जायेंगे। महिला सशक्तिकरण की दिशा में राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि महिला स्व-सहायता समूहों को आजीविका मिशन और कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जायेगा। इसके लिये ऋण एवं अनुदान उपलब्ध कराया जायेगा, ऋण का ब्याज राज्य सरकार भरेगी। महिला स्व-सहायता समूहों को स्कूली बच्चों के गणवेश बनाने और आँगनवाड़ी केन्द्रों में पोषण-आहार प्रदाय करने की जिम्मेदारी भी सौंपी जायेगी।

चौहान ने कहा कि असंगठित श्रमिकों और उनके परिवारों के आर्थिक और सामाजिक उत्थान के लिये सभी संभव प्रयास किये जा रहे हैं। उन्हें शासन की योजनाओं का भरपूर लाभ दिया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। श्री चौहान ने असंगठित श्रमिकों से आग्रह किया कि 7 मई को ग्राम पंचायतों में आयोजित की जा रही विशेष ग्रामसभाओं में पढ़ी जाने वाली सूची में नाम नहीं होने पर, नाम अवश्य जुड़वायें।

Share:

Leave a Comment