enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने झुग्गीवासियों को दिये आवासीय पट्टे

राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने झुग्गीवासियों को दिये आवासीय पट्टे

भोपाल (ईन्यूज एमपी)- राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 46 एवं 47 में 73 झुग्गीवासियों को आवासीय पट्टे वितरित किये। उन्होंने कहा कि जिन झुग्गीवासियों ने अभी तक इस योजना में पंजीयन नहीं करवाया है, वह वार्ड कार्यालय में शीघ्र अपना पंजीयन करायें। पंजीयन के बाद ही आवासीय पट्टे दिए जायेंगे। पट्टा वितरण कार्यक्रम में पार्षद राजेश खटीक और अन्य जन-प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

युवा इकाई को दिलायी शपथ : राजस्व मंत्री गुप्ता ने पट्टा वितरण कार्यक्रम के पश्चात अपने निवास पर वैश्य महासम्मेलन समारोह में नवगठित युवा इकाई के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी के सदस्यों को शपथ दिलाई।

Share:

Leave a Comment