भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में टॉपर्स की सूची पहले ही जारी हो गई। मंडल ने खुद दो दिन पहले ही जिलों को सूचना भेजकर टॉपर्स की सूची दे दी थी। इसके बाद उनका जिला शिक्षा अधिकारियों ने सम्मान भी कर दिया। भोपाल आने के बाद रविवार को उन्हें चेक भी बांट दिए गए। जबकि मुख्यमंत्री से सम्मानित होने के दौरान उन्हें यह चेक दिया जाना था।निर्धारित समय से पहले ही संबंधित को सूचित करने से इसे टॉपर्स की लिस्ट लीक होना माना जा रहा है। करीब 20 लाख छात्र-छात्राओं ने दी थी परीक्षा इस वर्ष करीब 20 लाख छात्र-छात्राओं ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं दी थीं। कक्षा 12वीं के 7, 69, 000 विद्यार्थी और 10वीं के 11, 48,00 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे। एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 3 अप्रैल तक चली थीं। एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से 31 मार्च तक हुई थीं। टॉपर्स की लिस्ट जारी होने से मेरिट की आस लगाए बैठे विद्यार्थियों को झटका लगा है।