enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश 10वीं और 12वीं के रिजल्ट हुए जारी....

10वीं और 12वीं के रिजल्ट हुए जारी....

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा मप्र बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा 2018 के परिणाम सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जारी कर दिए। इसके बाद सीएम मेरिट में आए विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे।हाईस्कूल का रिजल्ट 66.54 प्रतिशत रहा, जो पिछले साल की तुलना में 16.68 प्रतिशत ज्यादा है। हायर सेकेंडरी का रिजल्ट 68.07 प्रतिशत रहा।

10वीं के विद्यार्थी अपने नतीजे www.mpbse.nic.in, www.mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in पर देख सकते हैं।

करीब 20 लाख छात्र-छात्राओं ने दी थी परीक्षा

इस वर्ष करीब 20 लाख छात्र-छात्राओं ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं दी थीं। कक्षा 12वीं के 7, 69, 000 विद्यार्थी और 10वीं के 11, 48,00 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे। एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 3 अप्रैल तक चली थीं। एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से 31 मार्च तक हुई थीं।

ऐसे ऑनलाइन देखें एमबी बोर्ड 10वीं- 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम

- रिजल्ट लिए सबसे पहले www.mpbse.nic.in को लॉग इन करें।

- उसके बाद अपना रोल नंबर और अन्य ब्योरा दर्ज करें।

- सबमिट बटन पर क्लिक करें।

- इसके बाद रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में निकालें।

- रिजल्ट देखने के बाद उसका प्रिंट आउट या फिर स्क्रीन शॉट लेकर रख लें।

Share:

Leave a Comment