enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश बच्चों की मेहनत, अभिभावकों का संरक्षण और शिक्षकों की शिक्षा से मिली यह सफलता...... नेता प्रतिपक्ष

बच्चों की मेहनत, अभिभावकों का संरक्षण और शिक्षकों की शिक्षा से मिली यह सफलता...... नेता प्रतिपक्ष

भोपाल (ईन्यूज एमपी)- नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा परिणाम में मेरिट में आने वाले और सफल होने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी अपेक्षा के अनुरूप सफलता नहीं पा पाए वे फिर मेहनत करें उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी।

नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने कहा कि बच्चों के अभिभावक, शिक्षक और बच्चों की स्वयं की मेहनत, इस उपलब्धि का मूल कारण है। शासकीय स्कूलों में सुविधाओं, संसाधनों और शिक्षकों की कमी के बाद भी अगर शिक्षकों ने बेहतर पढ़ाई करवाकर और बच्चों ने स्वयं की मेहनत से सफलता हासिल की है, इस पर प्रदेश के लोगों को उन पर गर्व है।

उन्होंने मेरिट में आने वाले और पास होने वाले सभी विद्यार्थियों से अपेक्षा की है कि वे उन विद्यार्थियों से संवाद करें जो इस परीक्षा में सफल नहीं हो पाए। उनकी निराशा को खत्म कर उन्हें आगे एक बार फिर मेहनत करने के लिए प्रेरित करे।

Share:

Leave a Comment