भोपाल(ईन्यूज एमपी)- अध्यापक संविदा शिक्षक गुरुजी संघ ने आज अपनी लंबित मांगो के निराकरण को लेकर हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा को मालवीय नगर स्थित ऑफिस पर ज्ञापन सोपा ओर अपनी दो सूत्रीय लंबित मांग के निराकरण की मांग की ज्ञापन देने विधायक निवास पहुचे गुरुजी संविदा अध्यापक संघ के प्रदेश अध्य्क्ष राकेश पटेल का कहना है कि मुख्यमंत्री द्वारा 21 जनबरी को हमे सभी सुबिधाये प्रदान करने की घोषणा की थीं लेकिन आज तक पूरी नही हुई और आज ज्ञापन के माध्यम से संघ ने मुख्यमंत्री की घोषणा पूरी करने की मांग की है अन्यथा 25 मई को हम सभी अध्यापक रोडो पर चलकर बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री निबास पहुचेंगे ओर मुख्यमंत्री का सममान करेगे क्योकि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी आज तक आदेश जारी नही हुआ।