जबलपुर(ईन्यूज एमपी )- विधानसभा चुनाव से पहले की तैयारी को लेकर जिले के एसडीएम, तहसीलदारों ने सोमवार को चुनावी परीक्षा दी। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में परीक्षा का आयोजन किया गया। शहर में भी पीएसएम में सुबह 11 बजे से 11.30 बजे तक 20 एसडीएम और तहसीलदारों ने परीक्षा दी, लेकिन आधे से ज्यादा अफसर सभी सवालों के जवाब नहीं दे पाए। ऐसे में फेल होने वाले अधिकारियों को दोबारा परीक्षा देनी होगी, तभी उन्हें चुनावी कामकाज सौंपा जाएगा। प्रश्नपत्र में सभी सवाल मतदाता सूची तैयार करने, मतदाता और निर्वाचन कार्यों से जुड़े पूछे गए थे। ईआरओ नेट यानी चुनावी वेबसाइट के सवाल के जवाब भी अफसरों को देने पड़े। सूत्रों ने बताया कि माइनस मार्किंग होने की वजह से कई अधिकारियों ने सवालों का जवाब ही नहीं लिखा, जबकि चार उत्तरों में से किसी एक पर निशान लगाना था।