enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मंदसौर गोलीकांड की बरसी पर सियासत... राहुल गांधी पर बीजेपी नेताओं का हमला...

मंदसौर गोलीकांड की बरसी पर सियासत... राहुल गांधी पर बीजेपी नेताओं का हमला...

भोपाल (ईन्यूज एमपी)- 6 जून को मंदसौर गोलीकांड की बरसी और राहुल गांधी के दौरे को लेकर प्रदेश में सियासी पारा चढ़ गया है,बीजेपी नेताओं का राहुल पर हमलावर होते दिख रहे हैं कांग्रेस ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की आमसभा के जरिए चुनावी शंखनाद की रणनीति तैयार की हैं...वहीं, सरकार भी पूरी तरह सतर्क है.... सत्ता और संगठन के तंत्र को सक्रिय कर दिया ग या है ।

राहुल गाँधी के दौरे को लेकर केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तौमर ने कहा की कांगेस पार्टी 14 सालों से सत्ता से दूर है.... कांग्रेस विभाजनकारी शक्ति वोटों की राजनीति के लिए सब करती है....साथ ही नरेंद्र सिंह तौमर ने कहा की पिछली बार भी हिंसा में ऐसे ही संगठनों का हाथ था... वही कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता माणक अग्रवाल ने कहा की १ साल पहले सरकार की गोली से जो किसान मृत हुए उन्हें श्रधांजलि देने जा रहे है इस से सरकार घबरा गई है

Share:

Leave a Comment