enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश भोपाल : BJP का प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन आज

भोपाल : BJP का प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन आज

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लुणावत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार के उपलब्धियों से भरे बेमिसाल चार वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश में 11 जून तक विशेष संपर्क अभियान चलेगा। जिसकी शुरूआत 27 मई को भोपाल में प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन से होगी। केन्द्रीय विदेश राज्यमंत्री एम.जे. अकबर 27 मई को भोपाल में पूर्वान्ह 10.30 बजे होटल पलाश में सेवानिवृत्त न्यायाधीश, सेवानिवृत्त अधिकारियों, साहित्य कला, संस्कृति, लोक कला, खेल, उद्योग जगत के साथ वरिष्ठ पत्रकार, किसान नेताओं से संवाद करेंगे।

उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार की उपलब्धियों और राज्य सरकार के जनकल्याण के कार्यक्रमों पर संवाद में भाग लेने के लिए केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, निगम, बोर्ड अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी जिला केन्द्रों पर पहुचंकर प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे। उन्होंने बताया कि श्री नरेन्द्र मोदी ने सबका साथ-सबका विकास को सियासत की धुरी बनाकर जहां समाज को नई दिशा दी है, वहीं पिछले वर्षों में व्याप्त हताशा के अंधकार को दूर कर विकास की गाथा लिखी है। देश में सकारात्मक वातावरण बनाया है।

श्री लुणावत ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने जनविश्वास अर्जित किया है। जहां विश्वास बढ़ता है, अपेक्षाएं भी बढ़ती है। नरेन्द्र मोदी सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरी उतरी है। जनता को मोदी जी से उम्मीदें है और जनता ने नोटबंदी, जीएसटी जैसे सुधारों को सफल बनाया है। जिससे लगता है कि मोदी जी का करिश्मा बरकरार है।

Share:

Leave a Comment