भोपाल(ईन्यूज एमपी)- भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा आजमुख्यमंत्री निवास श्यामला हिल्स में आयोजित होने वाले विजय संकल्प सम्मेलन और वाहन रैली की तैयारियों को लेकर आज प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर में बैठक संपन्न हुई। मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष लता ऐलकर ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि 28 मई को प्रातः 10.30 बजे लालघाटी से आरंभ वाहन रैली का नेतृत्व मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजया राहटकर करेगी। वाहन चालक महिला के सिर पर हेलमेट अनिर्वाय होगा। पालिटेक्निक चैराहा, नानके पेट्रोल पंप, पंचशील नगर, प्रगति पेट्रोल पंप होते हुए रैली पं. दीनदयाल परिसर पहुंचेगी। प्रदेश कार्यालय में जिलो से पधारी बहनें जिला अध्यक्षों की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष से चर्चा करेगी। बाद में बहनें मुख्यमंत्री निवास पहुंचेगी जहां विजय संकल्प सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत सम्मेलन को संबोधित करेंगे।