भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मध्यप्रदेश शासन के वरिष्ठ मंत्री गोपाल भार्गव के पिताजी शंकरलाल भार्गव का आज प्रातः सागर के अस्पताल में दुखद निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार गढ़ाकोटा पथरिया रोड़ स्थित मुक्तिधाम में संपन्न हुआ। मुखाग्नि उनके पुत्र गोपाल भार्गव ने दी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, प्रदेश सह संगठन महामंत्री अतुल राय ने शंकरलाल भार्गव के निधन पर शोक व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहन संवेदना व्यक्त की है। गढ़ाकोटा मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार के समय मध्यप्रदेश शासन के वरिष्ठ मंत्री जयंत मलैया, वरिष्ठ नेता रामकृष्ण कुसमरिया, विधायकपारूल साहू, महापौर अभय दर्रे, महेश कोरी, मुकेश जैन ढाना सहित पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।