विदिशा(ईन्यूज एमपी)- विदिशा जिले की पठारी तहसील की कृषि उपज मंडी प्रागंण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह, राज्यमंत्री सूर्यप्रकाश मीणा समेत अन्य अतिथियों के द्वारा 24 करोड़ से अधिक की लागत के कराए जाने वाले निर्माण कार्यो का शिलान्यास, लोकार्पण किया। आयोजन स्थल पर विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों को मौके पर सामग्री, प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए है। प्रदेश के गृह एवं परिवहन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के हितों में सदैव निर्णय लिए है। प्रदेश में ऐसी कई योजनाएं किसानों के लिए संचालित हो रही है जिनका अनुसरण कर अन्य राज्यों द्वारा क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने पठारी से अपनी आत्मीय संबंधों को रेखांकित करते हुए कहा कि पठारी क्षेत्र के विकास हेतु कोई कोर कसर नही छोड़ी जाएगी। प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने विधायक वीर सिह पवार के द्वारा रखी गई मांगो पर सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही पठारी में महाविद्यालय खोले जाने के साथ-साथ पठारी को नगर परिषद घोषित करने, बिजली विभाग का उप कार्यालय खोलने पर आगामी कैबिनेट बैठक में निर्णय कर स्थानीय रहवासियों को सौगात दी जाएगी। प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि पठारी थाना परिसर की बाउण्ड्रीवाल और आवासों के निर्माण हेतु आवश्यक राशि गृह विभाग के माध्यम से शीघ्र ही उपलब्ध कराए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ी जाएगी। जिस प्रकार प्रदेश बीमारू राज्य से निकलकर विकासशील राज्यों में शामिल हुआ है ठीक वैसे ही ग्रामीण क्षेत्रों को भी विकास की श्रेणी में शामिल करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने क्षेत्र में हुए विकास कार्यो पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि अब एक मुश्त हजारों की संख्या में गरीबों के लिए आवास स्वीकृत किए जा रहे है जिससे रोजगार में आए बदलाव और मिस्त्रियों की भारी कमी क्षेत्र में महसूस हो रही है उन्होंने योजनाओं के माध्यम से क्षेत्र में होने वाले व्यापारिक महत्वता पर प्रकाश डाला। उद्यानिकी राज्य मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सर्वागीण विकास हेतु हर स्तर पर निर्णय लिए है। जिनके सार्थक परिणाम अब परिलिक्षित हो रहे है। 2022 तक प्रदेश का हर परिवार स्वंय के आवास का मालिक हो सकें इसके लिए वृहद स्तर पर प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने क्षेत्र में हुए विकास कार्यो को रेखांकित करते हुए कहा कि जहां पहले पठारी में आवागमन असंभव था वही अब चारो ओर से पठारी जुड चुका है। अब सड़कों का जाल बिछ गय है जिससे क्षेत्र में हुई प्रगति का असर पृथक से नजर आ रहा है। उन्होंने हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ सुपात्रों को समय पर मुहैया कराए जाने की अपील करते हुए जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान इस बात का अनिवार्यतः पता लगाए कि अमूक व्यक्ति कौन सी योजना से लाभांवित हो सकता है और उसे उस योजना का लाभ दिलाने का प्रयास करें।